Abhi Bharat

मुंगेर : आंगनबाड़ी सेविका के पति और भाई ने सहायिका के पति को मारी गोली

अमृतेश सिन्हा

मुंगेर स्थापना दिवस सह मुंगेर महोत्सव के पहले दिन की सुबह ही मुंगेर के नयारामनगर थाना क्षेत्र के डकरा नाला सतखजूरिया गांव में सड़क किनारे चाय की दुकान में चाय पीने जा रहे आंगनवाड़ी सहायिका के पति को उसी आंगनबाड़ी सेविका के पति व भाई ने गोली मारकर घायल कर दिया और फरार हो गये.

बताया जाता है कि वार्ड नंबर 7 के आंगनवाड़ी सहायिका वंदना कुमारी के पति मनोज मंडल उर्फ मुन्ना घर के पास चाय की दुकान में चाय पीने जा रहे थे तभी उसी आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका संगीता देवी के पति भरत मंडल और उसका साला बिंदवाड़ा निवासी संजय मंडल वहां आये और मनोज मंडल उर्फ मुन्ना पर गोली चला दी. गोली मनोज के पेट के नीचे लगी, जिससे वो सड़क पर गिर गया. जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों व परिजनों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया.

घायल मनोज मंडल उर्फ मुन्ना ने बताया कि मंगलवार की सुबह जब चाय पीने जा रहे थे तभी पीछे से भरत मंडल और संजय मंडल आये और उनपर गोली चला दी. उन्होंने बताया कि हमारी पत्नी वंदना कुमारी आंगनबाड़ी सहायिका है, उसी केंद्र पर संगीता देवी सेविका के पद पर नियुक्त है. वहीं पिछले 11 महीने से सेविका और उसके पति द्वारा दबंगयी दिखाकर उसकी पत्नी को वेतन नहीं दिया जा रहा था, जिसे लेकर दुर्गा पूजा पर दोनों के बीच विवाद भी हुआ था और इस मामले में सेविका के पति भरत मंडल ने नया रामनगर थाना में मेरे और मेरे भाई के ऊपर मामला दर्ज करवाया था.

वहीं घायल की पत्नी वंदना कुमारी ने बताया कि इस वर्ष जनवरी माह में ही यह आंगनवाड़ी केंद्र खुला था. जहां वह सहायिका के पद पर नियुक्त है जबकि संगीता देवी केंद्र की सेविका है. उन्होंने कहा कि केंद्र में 40 बच्चे हैं जबकि 20 बच्चे ही आते हैं और उन्हें भी सही रूप से पोषाहार नहीं दिया जा रहा था. जिसको लेकर हमेशा संगीता देवी और मुझ में विवाद होता रहता था. जिसमें संगीता देवी द्वारा मुंह बंद रखने की धमकी दी जा रही थी. इसी क्रम में कुछ दिन पूर्व मेरे द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र पर सेविका द्वारा बढ़ती जा रही अनियमितता का विरोध किया गया था, जिसमें सेविका ने मुझे धमकी भी दी जिसके कारण आज मेरे पति को सेविका के पति ने गोली मार दी.

You might also like

Comments are closed.