Abhi Bharat

सीवान : संग्रहण सह गश्ती दल दंडाधिकारियों को पढ़ाया गया चुनावी पाठ

चमन श्रीवास्तव

सीवान में शुक्रवार को नोडल केंद्र व्यवस्थापक राकेश कुमार के दिशा-निर्देश में शहर के वीएम उच्च विद्यालय में संग्रहण सह गश्ती दल दंडाधिकारियों ( पीसीसीपी) व तृतीय मतदान पदाधिकारियों को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष पैक्स चुनाव संपन्न कराने को लेकर चुनावी पाठ पढ़ाया गया. जिसमें 320 में 304 पीसीसीपी शामिल हुए एवं 16 प्रशिक्षण स्थल पर अनुपस्थित पाये गये. वहीं 100 में 97 पीथ्री को भी उनके कर्तव्य एवं अधिकारों से अवगत कराया गया.

प्रशिक्षण के क्रम में नोडल केंद्र व्यवस्थापक राकेश कुमार ने कहा कि संग्रहण सह गश्ती दल दंडाधिकारी अपने क्षेत्र के अंतर्गत मतदान कार्यो के सफल संचालन के लिए उत्तरदायी होंगे. वहीं मास्टर ट्रेनर प्रकाश कुमार, ध्रुवजी प्रसाद व अनीश कुमार ने सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान प्रारंभ होने से पूर्व हर हाल में मत पत्र पहुंचना सुनिश्चित करने तथा मतदान के पश्चात मत पेटी संग्रह कर बज्रगृह तक पहुंचाने की प्रक्रियाओं को विस्तार से बताया. पीठासीन के कार्यो का पर्यवेक्षण करने के साथ ही मतदान को स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए विधि-व्यवस्था पर सतत निगरानी रखेंगे. सभी पीसीसीपी अपने-अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रह कर संबंद्ध मतदान केन्द्रों से प्राप्त हो रही विभिन्न शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुये उससे संबंधित सूचनायें जिला नियंत्रण कक्ष को देने की जानकारी दी गई. मास्टर ट्रेनर रितेश कुमार व अमित कुमार वर्मा, मुकेश कुमार ने बताया कि पीसीसीपी एवं मतदान पदाधिकारी की सेवा भाव एवं टीम भावना से चुनाव जैसे राष्ट्रीय कार्यक्रम को सरलता से पूरा किया जा सकता है. वहीं प्रशिक्षक विकास दत्ता, गुंजन श्रीवास्तव, दिलीप सिंह, सीमांत दूबे व सोमेश्वर दुबे ने कहा कि छोटी-छोटी समस्याओं व चुनौतियों का स्वयं समाधान करते हुये चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराना पीसीसीपी की प्राथमिकता है.

मौके पर मास्टर ट्रेनर रविंद्र किशोर, निशिकांत श्रीवास्तव, संतोष कुमार, सतीश श्रीवास्तव, वीरेंद्र प्रकाश, आशुतोष कुमार, रजनीश मिश्रा, प्रेम कुमार सोनी, गुलाम कादिर, सियाशंकर सिंह आदि मौजूद थे.

You might also like

Comments are closed.