चाईबासा : जगन्नाथपुर पुलिस ने सिद्धदोष अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल
संतोष वर्मा
चाईबासा में जगन्नाथपुर पुलिस ने एक सिद्धदोष आभियुक्त मदन कुमार प्रधान को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया.
इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने बताया कि वर्ष 2011 में अभियुक्त मदन कुमार प्रधान की पत्नी ने अभियुक्त के विरुद्ध शारिरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाकर कांड दर्ज करवाई थी. जिसमे माननीय न्ययालय चाईबासा के द्वारा अभियुक्त को दोषी करार देते हुए सजा सुनाई गई थी. परन्तु अभियुक्त गिरफ्तारी के डर से उड़ीसा भाग गया था. जिसके कारण अभियुक्त की गिरफ्तारी नही हो रही थी, पर जगन्नाथपुर पुलिस अभियुक्त की गिरफ्तार करने हेतु लगातार प्रयासरत थी.
थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक को गुप्त सूचना मिली कि अभियुक्त मदन कुमार प्रधान उड़ीसा से अपना घर वापस आया है तथा वर्तमान में गुटुसाई में घूम रहा है, अगर त्वरित कार्रवाई की जाती है तो अभियुक्त की गिरफ्तारी सम्भवतः हो सकती है. उक्त सूचना पर त्वरित करवाई करते हुए थाना प्रभारी मोदक ने सअनि तारकनाथ सिंह, सअनि उमेश प्रसाद एवं जिलाबल को गुटुसाई भेज कर अभियुक्त मदन कुमार प्रधान को गिरफ्तार करवा लिया ओर शुक्रवार को जेल भेज दिया.
Comments are closed.