हरियाणा के पंचकुला में बलात्कार और हिंसा के खिलाफ ऐपवा ने सीवान में निकाला प्रतिवाद मार्च
अभिषेक श्रीवास्तव
हरियाणा के पंचकुला में दुष्कर्म के आरोपी डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम की गिरफ़्तारी के दौरान राम रहीम समर्थको और पुलिस के बीच हुयी मुठभेड़ की घटना के विरोध में सीवान में रविवार को भाकपा माले की महिला इकाई ऐपवा द्वारा प्रतिवाद मार्च निकाला गया. बलात्कार और हिंसा के खिलाफ निकले ऐपवा के इस प्रतिवाद मार्च में ऐपवा कार्यकर्त्ताओं ने शहर भर में घूम घूम कर प्रदर्शन किया. वहीं दुष्कर्मी बाबा राम रहीम को फंसी पर लटकाए जाने की मांग की.
मौके पर ऐपवा जिला सचिव सह जिला पार्षद सोहिला गुप्ता ने कहा कि हरियाणा के पंचकुला में 32 लोगों की हत्या कई हुयी. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खुराना को इसका जवाब देना चाहिए. उन्होंने पूरी घटना के लिए भाजपा को जिम्मेवार बताते हुए धर्म के नाम पर हिंसा और आगजनी को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. सोहिला गुप्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बलात्कारी और हिंसा फ़ैलाने वाले उपद्रवियों को सरंक्षण देने का काम कार रही है. जिसका नतीजा है कि पंचकुला में गुरमीत राम रहीम जैसे दुष्कर्मी अपना आतंक मचा रहे थे. उन्होंने बाबा गुरमीत राम रहीम को धर्म के नाम पर हिंसा फ़ैलाने और महिलाओं का शोषण किये जाने के आरोप में फांसी देने की मांग की.
प्रतिवाद मार्च में जिला सचिव सोहिला गुप्ता के अलावें, अध्यक्ष मालती राम, उपाध्यक्ष मंजीता देवी, नवतन मुखिया सभापति, शिवरातो देवी, रामान्ती देवी व पंचायत समिति सदस्य कुंती यादव समेत सैकड़ो की तादाद में ऐपवा कार्यकर्ताएं शामिल रहीं.
Comments are closed.