बेगूसराय : छेड़खानी का विरोध करने पर मारपीट-चाकूबाजी, चार लोग घायल
पिंकल कुमार
बेगूसराय में एक विधवा महिला के साथ छेड़खानी करने और विरोध करने पर परिवार सहित महिला के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. मामले में आरोपियो द्वारा चार लोगों के साथ मारपीट करने और चाकू मारने का भी आरोप है. चार लोगों का इलाज बेगुसराय सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना नावकोठी थानाक्षेत्र के वार्ड नंबर 9 की है.
बता दें कि बेगुसराय में एक विधवा के साथ छेड़खानी और उसके साथ मारपीट का विरोध करना उस समय परिवार के लोगों को महंगा पड़ गया, जब विरोध करने से नाराज बदमाशों ने चाकू और लाठी डंडे से प्रहार कर चार लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस घटना में दो महिला सहित दो पुरुषों घायल है. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. मामला नावकोठी थाना क्षेत्र के नावकोठी पंचायत की वार्ड-9 का है. घायलों में विनोद कुमार सहनी, उनकी पत्नी नुनुवती देवी, पतोहू व भतीजा गौतम कुमार शामिल है.
पीड़ित विनोद सहनी ने बताया कि उनके रिश्ते का भतीजा घर में घुस कर उनकी विधवा बहु के साथ छेड़खानी करने लगा और उसे खींच कर ले जाने की कोशिश की. विरोध करने पर अन्य बदमाशो के साथ मिलकर चाकू और लाठी-डंडे से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना में चार लोग घायल हो गए. नावकोठी में प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
वहीं पीड़ित काजल कुमारी के मुताबिक उसे जब आरोपी जबरन खिंच कर ले जा रहे थे, उनके सास, ससुर ने बचाने की कोशिश की तो आरोपी ने उनकी भी खंती से पिटाई कर दी. आरोपी अक्सर धमकी देते हैं कि तुम्हें यहां से भगा देंगे और जमीन हड़प लेंगे.इसी सिलसिले में आज उसकी इज़्ज़त लूटने की कोशिश की गई. महिला का आरोप है कि इस दौरान आरोपियो ने उसके साथ मारपीट की और उसके कपड़े को फाड़ दिया. महिला का यह भी आरोप है कि आरोपी अक्सर गाली-गलौज करते रहते है. आरोपियों की मंशा उसकी जमीन हड़पने की है. महिला के शरीर पर पिटाई के निशान भी मौजूद है. फिलवक्त, पुलिस ने सभी घायलों का फर्द बयान दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
Comments are closed.