नालंदा : हिरण्य पर्वत पर बनेगा चेकडैम, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की घोषणा
प्रणय राज
बिहार शरीफ के हिरण्य पर्वत पर कैचमेंट एरिया के बारिश के पानी को चेकडैम बनाकर जमा किया जाएगा. इसके लिए कार्ययोजना बनाकर काम करने का आदेश दिया गया है. मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहारशरीफ के हिरण्य पर्वत पर पहुंचे. यहां 13 करोड़ 86 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सोलर पावर प्लांट का जायजा लिया. इस दौरान करीब डेढ़ घंटे तक वे पहाड़ पर रहें. पहाड़ पर बने पार्क में घूमे और बाबा मलिक बयोरह की मजार पर भी गए.
बता दें कि मुख्यमंत्री सोमवार की शाम तीन दिवसीय राजगीर महोत्सव की शुरुआत करने आए थे. राजगीर में रात्रि विश्राम के बाद मंगलवार को करीब साढ़े ग्यारह बजे दिन में वे हिरण्य पर्वत पहुंचे. स्मार्ट सिटी द्वारा किए गए कार्यों का जाएजा लेने के दौरान वे आमजनों से बातें भी की. उन्होंने कहा कि आपलोगों को मेरी सलाह है कि बिजली की खपत कम कीजिए. जितना मुमकिन हो अनावश्यक बिजली खर्च से बचिए. इससे बचाव का सबसे बेहतर उपाय सोलर है. आप लोग इसी का प्रयोग करें. उन्होंने कहा कि अब जल संरक्षण की जरूरत आ गई है. इसी के तहत हमने जल जीवन हरियाली जैसा बहुमुखी मिशन चला रखा है. हम लोगों से अपील करते हैं कि जिस तरह भू-जल का स्तर गिरता जा रहा है उसे संरक्षित करने करने का प्रयास करें. जब तक जल और हरियाली नहीं रहेगा तब तक जीवन संभव नहीं है.
वहीं हिरण्य पर्वत पर आए मुख्यमंत्री को देखने के लिए पहाड़ पर मोहल्ले वासियों की भीड़ उमड़ पड़ी. मुख्यमंत्री हेली कॉप्टर से उतर कर पैदल ही पार्क व मजार तक गए. इस दौरान वे लोगों को हाथ हिलाकर इशारा करते रहे. लोगों ने भी जिंदाबाद के नारे लगाकर उनका स्वागत किया. इस दौरान मोहल्ले वासियों ने उनसे पानी न मिलने की शिकायत की. वे सबका जवाब देते कुछ दूर नीचे आए तो यहां भी लोगों ने पानी की ही समस्या उठाई.
इस मौके पर कमिश्नर संजय कुमार अग्रवाल, मुख्यमंत्री के परामर्शी अंजनी कुमार, सचिव अनुपम कुमार, कमिश्नर संजय कुमार अग्रवाल, नगर आयुक्त सौरभ जोरवाल, मेयर वीणा देवी, उप मेयर शर्मीली परवीन, पूर्व डिप्टी मेयर गुलरेज अंसारी, शंकर साव के अलावा अन्य अधिकारी व जन प्रतिनिधि मौजूद रहें.
Comments are closed.