नवादा : 29वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा व्यापक जागरूकता अभियान का आयोजन
सन्नी भगत
नवादा में सशस्त्र सीमा बल द्वारा इन दिनों नरहट प्रखंड के इलाके में विभिन्न विद्यालयों में स्वच्छता, शिक्षण, खेलकूद, शराबबंदी जल संरक्षण व खास कर दहेज़ प्रथा, भ्रूण हत्या पर कार्यशाला आयोजित कर एक दिवसीय व्यापक जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. वहीं छात्र-छात्राओं को अहम जानकारिया सुलभ कराई गई.
बता दें कि इस व्यापक जागरूकता अभियान में शामिल पांच विद्यालयों के छात्र-छात्राओं बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. वहीं गोवास विद्यालय के प्रांगण में छात्र छात्राओं के बीच बॉली बॉल, दौड़ व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
इस व्यापक जागरूकता अभियान कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष पिंकी भारती, असिस्टेंट कमांडेंट रामवीर कुमार, नगर परिषद अध्यक्ष पुनम कुमारी, उप निरीक्षक अश्वनी कुमार पाल, सहायक उपनिरीक्षक सूरजकांत ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर एसएसबी के कई जवान मौजूद थे.
Comments are closed.