नालंदा : महापरीक्षा में शामिल हुए 11 हजार 260 नवसाक्षर
प्रणय राज
नालंदा में रविवार को बिहार सरकार द्वारा चलाए जा रहे संपोषित कार्यक्रम के तहत जिले भर में 15 से 35 वर्ष के महादलित एवं अल्पसंख्यक अति पिछड़ा वर्ग के 11 हजार 260 नवसाक्षर विभिन्न केंद्रों पर परीक्षा में शामिल हुए.
इस मौके पर राज्य संसाधन समूह नालंदा के सदस्य एसके प्रभाकर ने बताया कि सभी महिलाओं को जिले भर के 563 शिक्षा सेवक अपने-अपने केंद्रों पर साक्षर कर उन्हें जागरूक करने पर कार्य किया. जिसमें बच्चों के स्वास्थ्य देखभाल तथा शिक्षा का विकास पर शिक्षा सेवकों ने विशेष ध्यान कार्य करने का काम किया. इस मौके पर प्रथम संस्था के स्वाति कुमारी ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम से महादलित एवं अल्पसंख्यक वर्ग के पिछड़े महिलाओं में एक नई जागृति पैदा होती है, जिससे वह अपने बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य एवं शिक्षा दे सकते हैं. वहीं वरीय प्रेरक भोला प्रसाद ने बताया कि राणाबीघा संकुल में 138 नवसाक्षरों ने महापरीक्षा में भाग लिया.
इस मौके पर केआरपी सुरंजन कुमारी, चंद्रशेखर कुमार, विनोद कुमार, मुन्ना कुमार, सरस्वती कुमारी, संजय कुमार व आरती कुमारी समेत अन्य लोग मौजुद थे.
Comments are closed.