Abhi Bharat

चाईबासा : बिलासपुर डिवीजन में एनआई वर्क, चक्रधरपुर रेल मंडल पर भी पड़ेगा असर, कई ट्रेनें रहेगी रद्द, पैसेंजर ट्रेनों को किया गया शॉर्ट टर्मिनेट

संतोष वर्मा

बिलासपुर डिवीजन अंतर्गत थर्ड व फोर्थ लाइन का काम किया जाना है. इसके लिए आगामी 26 नवंबर से प्री इंटर लॉकिंग वर्क और नॉन इंटर लॉकिंग वर्क किया जायेगा. इसके लिए रेलवे बोर्ड ने मंजूरी प्रदान कर दी है. इसमें दो ट्रेन टाटा-एलटीटी अंत्योदय एक्सप्रेस व एलटीटी-टाटा अंत्योदय एक्सप्रेस का परिचालन 28 नवंबर से लेकर 17 दिसंबर तक रद्द रहेगा.

इस संबंध में दपू रेलवे जोनल मुख्यालय से पत्र भेजकर सूचित किया गया है. उक्त प्री इंटर लॉकिंग वर्क और नॉन इंटर लॉकिंग वर्क में कुल 10 ट्रेनें प्रभावित होंगी.

24 को एक ट्रेन रूट बदलकर टाटा होकर चलेगी :

दपू रेलवे के अंतर्गत प्रीदोवा-विष्णुपुर के बीच 24 नवंबर को छह घंटे के मेगा पावर ब्लॉक लिया गया है. इस कारण ट्रेन संख्या 18628 रांची-हावड़ा एक्सप्रेस कोटशिला-चंद्रपुरा-आद्रा-मिदनापुर-खड़गपुर-हावड़ा के बजाय कोटशिला-पुरुलिया-टाटानगर-खड़गपुर-हावड़ा होकर चलेगी.

कौन ट्रेन कब रद्द रहेगी :

22886 टाटा लोकमान्य तिलक टर्मिनस – 28 नवंबर, 1 दिसंबर, 5 दिसंबर, 12 दिसंबर व 15 दिसंबर.

22885  लोकमान्य तिलक टर्मिनस टाटा – 26 नवंबर, 30 नवंबर, 3 दिसंबर, 7 दिसंबर, 10 दिसंबर, 14 दिसंबर व 17 दिसंबर.

ये ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट होंगी :

58111 टाटानगर इतवारी पैसेंजर – 27 नवंबर से 19 दिसंबर तक झारसुगुड़ा स्टेशन तक पहुंचकर शॉर्ट टर्मिनेट.

58112 इतवारी पैसेंजर टाटानगर  – 26 नवंबर से 18 दिसंबर तक झारसुगुड़ा स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट.

58113 टाटा-बिलासपुर पैसेंजर  – 27 नवंबर से 18 दिसंबर तक झारसुगुड़ा स्टेशन पहुंचकर शॉर्ट टर्मिनेट.

58114 बिलासपुर टाटा पैसेंजर  – 26 नवंबर से 19 दिसंबर तक झारसुगुड़ा स्टेशन पहुंचकर शॉर्ट टर्मिनेट.

58117 झारसुगुड़ा-गोंदिया पैसेंजर – 21 नवंबर से  19 दिसंबर तक झारसुगुड़ा स्टेशन पहुंचकर शॉर्ट टर्मिनेट.

58118 गोंदिया झारसुगुड़ा पैसेंजर – 21 नवंबर से 19 दिसंबर तक झारसुगुड़ा स्टेशन पहुंचकर शॉर्ट टर्मिनेट.

ये ट्रेन री-शिड्यूल होकर चलेंगी :

12262 हावड़ा मुंबई सीएसएमटी दुरंतो एक्सप्रेस 9.50 बजे खुलेगी. यह ट्रेन 8.20 घंटे लेट री-शिड्यूल होकर चलेगी.

You might also like

Comments are closed.