कैमूर के भभुआ में शौचालय निर्माण की राशि में घोटाले को लेकर बीडीओ और जनप्रतिनिधि भीड़े
रजनीश गुप्ता
कैमूर के भभुआ प्रखंड में शनिवार को खुले में शौच मुक्त अभियान की हवा निकल गयी और प्रखंड में व्याप्त अनियमितता व रिश्वतखोरी उजागर हो गयी. जिसके बाद पंचायत जनप्रतिनिधि और बीडीओ आपस में ही भीड़ गये और प्रखंड कार्यालय से लेकर थाना परिसर तक जमकर हंगामा हुआ. वहीं घटना के बाद से जनप्रतिनिधि प्रखंड कार्यालय में ही बीडीओ के खिलाफ धरने पर बैठ गये.
मामला था कि 28 अगस्त को मीव पंचायत को ओडीएफ किया जाना है. जिसको लेकर जनप्रतिनिधीयों ने बने हुए शौचालय के राशि की मांग बीडीओ से की तो बीडीओ साहब भडक गए. फिर एक बीडीसी पति को पुलिस बुलाकर भभुआ थाने भेजवा दिया. जिसके बाद पूरे प्रखंड के जनप्रतिनिधियों ने थाने में पहुँच हंगामा करना शुरू कर दिया. जनप्रतिनिधियों के हंगामे को देख थानाध्यक्ष ने भभुआ बीडीओ को बुलाया. बीडीओ के थाना में आने के बाद जनप्रतिनिधि और अधिक उग्र हो गये और बीडीओ के कर्मियों के द्वारा शौचालय में प्रत्येक लाभूक से दो हजार रूपये लेने की बात कही. वहीं एक वार्ड सदस्य बद्री बिहारी ने खुद कबुला कि मैने 20 हजार रूपया लाभूको से लेकर कर्मी को दिया और कर्मी बोला कि शौचालय बने या ना बने सभी को पैसा दे दुंगा. वहीं शौचालय लाभुक शम्भु साह ने बाताया कि मेरा शौचालय बने तीन माह हो गया पर शौचालय का पैसा आज तक नहीं मिला.
वहीं भभुआ प्रखंड प्रमुख माया कुमारी ने बताया कि शौचायल के पैसे के लिए आज हंगामा हुआ लाभूक पैसे मांग रहे थे. जिनका शौचालय नहीं बना है और वे दो हजार रूपया दे दिए हैं तो उनको पूरी राशि दे दी जताई है. विरोध करने पर भभुआ बीडीओ थाने भेजवा देते है. पुरे मामले के बाद भभुआ थानाध्यक्ष ने जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने की बाते कही.
Comments are closed.