नवादा : जविप्र दुकानों पर अब पॉश मशीन से मिलेगा राशन-किरासन
सन्नी भगत
नवादा से बड़ी खबर है, जहां जिले के सभी जनवितरण प्रणाली के दुकानों में अब पॉश मशीन के माध्यम से राशन का वितरण किया जाएगा. उपभोक्ता अब अंगूठा दिखाकर डीलर के यहां से राशन का उठाव कर सकेंगे.
बता दें कि इस नई प्रणाली से एक तरफ जहां उपभोक्ताओं के राशन नहीं मिलने की शिकायत खत्म होगी, वहीं इस प्रक्रिया से अनाज वितरण में पारदर्शिता आएगी और सरकारी अनाज की कालाबाजारी पर भी रोक लगेगी. पॉश मशीन के माध्यम से राशन-किरासन के उठाव को लेकर शनिवार को सदर अनुमंडल में तीन दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिससे जल्द से जल्द जिले के उपभोक्ताओं को राशन अंगूठा लगाकर मिलने लगेगा.
वहीं शनिवार को नवादा सदर प्रखंड के डीलरों को पॉश मशीन की जानकारी दी गई. साथ हीं डीलरों को पॉश मशीन भी वितरण किया गया. सदर एसडीम अनु कुमार ने बताया कि लाभुकों को अब अंगूठा लगाने पर ही राशन डीलर दे पाएगा तथा डीलर के पास पॉस मशीन में लाभुक के नाम, आवंटन का हिसाब-किताब, बैलेंस स्टॉक, वितरण की डिटेल्स ऑन लाइन रहने की बाते कही. उन्होंने कहा कि दिसम्बर महीने से जिला के हरेक डीलर पॉश मशीन के माध्यम से ही राशन वितरण करेगें.
Comments are closed.