बेगूसराय में बूढी गंडक नदी का स्लूस गेट टुटा, कई गांवो में घुसा पानी
नूर आलम
बेगूसराय के नावकोठी बखरी प्रखंड की सीमा पर दशको पुराना बुढी गंडक नदी पर निर्मित स्लूस गेट का शनिवार को जलस्तर के वृद्धि व पानी के दबाब के कारण दो नम्बर फाटक टूट गया. स्लूस गेट के फाटक के टूट जाने से तेजी से पानी बहने लगा और कई गाँव में पानी घुस गया.
बता दे कि जल संसाधन विभाग के द्वारा निर्माणाधीन एक वैकल्पिक फाटक भी उसी के समीप है. लेकिन उसका बांध से एप्रोच रिंग बांध नही बना है. जिस कारण उसके दोनो तरफ पूरब पश्चिम से जमीन सतह से पानी बहना शुरू हो गया. फाटक के टूटने और पानी के तेज बहाव से चारों तरफ चीख-पुकार और अफरा-तफरी मच गई. इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन से लेकर आलाकमान तक पहुंचाया गया. जिसके बाद कटाव स्थल पर दो जेसीबी से सैकड़ो युवक और दर्जनो पुलिस बल ने मिलकर मिट्टी की बोरियां से पानी को रोकने का काम किया जिससे कुछ हद तक पानी के बहाव को रोकने में कामयाबी मिली.
वहीं अनुमंडल पदाधिकारी सुधीर कुमार, डीएसपी सोनू कुमार राय, बखरी डीसीएलआर, नावकोठी बीडीओ अशोक कुमार, सीओ रोहित कुमार, थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह, बखरी बीडीओ राजन कुमार, नावकोठी इंस्पेक्टर भरत कुमार, बखरी थाना अध्यक्ष वाटरवेज विभाग के एसडीओ के अलावे कई जनप्रतिनिधि कैम्प कर रहे हैं.
Comments are closed.