नालंदा : सड़क हादसे में दो युवकों की मौत तीन जख्मी, लोगों ने सड़क जाम कर काटा बवाल
प्रणय राज
नालंदा जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में शुक्रवार को हुए सड़क हादसे में दो युवको की मौत हो गई जबकि तीन लोग जख्मी हो गए. घटना राजगीर और बिहार थाना इलाके में घटी है.
बताया जाता है कि राजगीर थाना क्षेत्र के हसनपुर के समीप बस पर चढ़ रहे युवक को उसी बस ने कुचल दिया. जबकि इस घटना में उसकी मां और पिता जख्मी हुए हैं. मृतक नवादा जिले के वारसलीगंज निवासी रामविलास प्रसाद के 26 वर्षीय पुत्र सुभाष कुमार है. युवक अपनी मां और पिता के साथ इलाज कराने हसनपुर गांव आया था, वापस लौटने के दौरान यह घटना घटी. वहीं युवक की मौत से आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर राजगीर-बिहारशरीफ मार्ग को नाहूब मोड़ के समीप जाम कर घंटों बवाल काटा.
वहीं दूसरी घटना बिहार थाना इलाके के नकट पूरा गांव के समीप घटी. जहां तेज रफ्तार ऑटो ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गयें. जख्मी दोनों युवकों को स्थानीय लोगों द्वारा बिहारशरीफ सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया. मृतक गया जिले के सिढ़ गांव निवासी गौतम कुमार है. वह अपने एक दोस्त के साथ बिहार शरीफ से बरबीघा शादी समारोह में भाग लेने जा रहा था, इसी दौरान या घटना घटी. दोनों युवकों की मौत से सदर अस्पताल में परिजनों की चीख पुकार गूंजती रही.
Comments are closed.