नालंदा : धूमधाम से मनाया गया नव नालंदा महाविहार का 69वां स्थापना दिवस समारोह
प्रणय राज
नालंदा में नव नालंदा महाविहार का 69वां स्थापना दिवस बुधवार को धूमधाम से मनाया गया. स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन हिमाचल के कुलपति कुलदीप चंद अग्निहोत्री ने किया.
इस मौके पर साउथ बिहार सेंट्रल यूनिवर्सिटी के कुलपति हरीश चंद राठौर और पटना यूनिवर्सिटी के कुलपति भी मौजूद थे. आगत अतिथियों का स्वागत नव नालंदा महाविहार के कुलपति प्रोफेसर बैद्यनाथ लाभ ने किया.
वहीं हिमाचल के कुलपति कुलदीप चंद अग्निहोत्री ने कहा कि हिंदुस्तान में पत्थर की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा किया जाता है. उसके बाद उस मूर्ति की पूजा करते है. उसी प्रकार प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय जो आज खंडहर में तब्दील हो गया है उसकी भी प्राण प्रतिष्ठा होनी चाहिए ताकि 500 साल पुराना इतिहास को दुहरा सकें. इसलिए साल में कम से कम एक बार खंडहर के अंदर सेमिनार का आयोजन होना चाहिए.
Comments are closed.