सीवान में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए लगातार धन संग्रह किया जा रहा है. इस कड़ी में शुक्रवार को आंदर प्रखंड जदयू कमिटी द्वारा भिक्षाटन किया गया. जिसमे जदयू नेताओं और कार्यकर्त्ताओं ने घूम-घूम कर लोगों से बाढ़ पीड़ितों के लिए सहायता राशि इकट्ठी की.
आंदर के जदयू प्रखंड अध्यक्ष कुंजबिहारी सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को जदयू कार्यकर्त्ताओं ने आंदर बाजार में बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री पहुँचाने के लिए आम लोगों और दुकानदारो से सहयोग राशि एकत्रित किया. वहीं दुकानदारों ने भी बढ़ चढ़ कर अपनी तरफ से बाढ़
पीड़ितों की मदद के लिए सहयोग करते हुए धन राशि दान किया. दुकानदारों ने कहा कि मुसीबत के समय मदद करना ही सच्ची इंसानियत है. जदयू कार्यकर्त्ताओं द्वारा प्रखंड में यह एक नेक काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसके लिए जदयू कार्यकर्त्ता बधाई के पात्र हैं.
इस अवसर पर राज्य परिषद सदस्य शम्भू प्रसाद, तकनीकी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मनोज सिंह, युवा जदयू के जिला उपाध्यक्ष अजितेश श्रीवास्तव, जिला महासचिव सुशील गुप्ता, किसान सेल के जिला सचिव रामाकांत पाठक, युवाध्यक्ष श्रीभगवान साह, महादलित अध्यक्ष अमरनाथ राम, अर्कपुर मुखियापति संजय बैठा, सरपंच बचेन्द्र राम, किसान सेल के जयजोर पंचायत अध्यक्ष पवन पडित, रामस्नेही राजभर, प्रेम पांडेय, रामप्रताप सिंह, हरेंद्र जी,गुलाब साह, लालू साहनी व अवधेश यादव इत्यादि उपस्थित थे.
Comments are closed.