चाईबासा : समर्थकों की भारी भीड़ के साथ पदयात्रा कर झामुमो उम्मीदवार और निवर्तमान विधायक दीपक बिरुवा ने भरा नामांकन पर्चा

संतोष वर्मा

चाईबासा में चाईबासा विधानसभा क्षेत्र में जीत की हैट्रिक लगाने के लक्ष्य के साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी सह निवर्तमान विधायक दीपक बिरुवा चुनाव मैदान में उतरे. दीपक बिरूवा ने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया.
बता दें कि दीपक बिरूवा चाईबासा फुटबॉल मैदान से पदयात्रा कर सदर एसडीओ कार्यालय तक गये. इस पदयात्रा में दीपक का साथ देने जनसैलाब उमड़ पड़ा था. दीपक बिरूवा के नामांकन में झामुमो समर्थक, महागठबंधन दल के नेताओं के अलावा शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के आमजनों ने समर्थन देते हुए पदयात्रा में शामिल हुए जो शहर के मुख्य मार्ग से होकर गुजरा.
इस दौरान दीपक बिरुवा ने काली मंदिर में मत्था टेका, वहीं बस स्टैंड चौक पर धरती आबा बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया.
Comments are closed.