कैमूर में नदी में डूबने से किसान की मौत, 20 किलोमीटर दूर मिली लाश
रजनीश गुप्ता
कैमूर के भभुआ में दुर्गावती नदी में डूबकर एक किसान की मौत हो गयी. जिसका शव शुक्रवार को निकाला गया. घटना रामगढ़ थाना के जमुरना गाँव की है.
बताया जाता है कि रामगढ़ थाना क्षेत्र के जमुरना गाँव निवासी 60 वर्षीय किसान जंग बहादुर सिंह गुरूवार को नदी पार कर धान की फसल देखने जा रहे थे. वहीं नदी में पानी बढ़ जाने की वजह से वे तेजधार में बह गये. शुक्रवार को 20 किलोमीटर देर आट डीह गाँव के पास उनका शव मिला. शव मिलने की सुचना के बाद उनके परिवार समेत पुरे जमुरना गाँव में मातम पसर गया. गाँव के लोगों और उनके परिजनों ने जंग बहादुर सिंह की मौत के लिए सरकार और प्रशासन को जिम्मेवार बताया. लोगों का कहना था कि जमुरना गाँव तीन तरफ से नदी से घिरा हुआ है और अधिकांश लोगों की कृषि योग्य जमीन नदी के उस पार है. वहीं नदी के उसपार जाने के लिए कोई रास्ता नहीं होने की वजह से लोग नदी में उतर कर ही नदी पार कर अपनी खेतो में जाते हैं. लोगों का कहना था कि उनलोगों ने सरकार और प्रशासन से कई बार नदी पर पुल बनाये जाने की मांग की लेकिन आज तक पुल नहीं बन सका.
मृत्तक जंग बहादुर सिंह के पुत्र अरविन्द सिंह ने उनकी मौत के लिए प्रशासन को दोषी बताते हुए कहा कि अगर नदी पर पुल बना होता तो उनके पिता की मौत नहीं हुयी होती.
Comments are closed.