Abhi Bharat

छपरा में बिहार सम्पर्क क्रांति ट्रेन और एक सिनेमा हॉल से भारी मात्रा में शराब बरामद

अमीत प्रकाश

बंद पड़े सिनेमा हॉल से बरामद शराब.

छपरा में शुक्रवार को अलग अलग जगहों से भारी तादाद में शराब बरामद हुयी. दिल्ली से बिहार आ रही बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस से जीआरपी ने भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ दो धंधेबाजो को गिरफ्तार किया. वहीं पुलिस ने शहर में बंद पड़े सिनेमा हॉल के अंदर से अंग्रेजी शराब की एक बड़ी खेप बरामद की. मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार भी किया है.

रिविलगंज में देसी शराब की भट्टी ध्वस्त करते पुलिस कर्मी.

बताया जाता है कि शुक्रवार को दिल्ली से छपरा आई बिहार संपर्क सुपरफास्ट ट्रेन में छपरा जीआरपी थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार मिश्र ने गुप्त सुचना के आधार पर छापेमारी कर एक बोगी से विदेशी शराब की 107 बोतलों के साथ दो धंधेबाजो को गिरफ्तार किया. वहीं छपरा एसपी हरिकिशोर राय के निर्देश पर पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के महमूद चौक स्थित एक बंद सिनेमाघर के परिसर से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की बोतलों को बरामद किया. वहीं पुलिस ने मौके से भाग रहे एक युवक को भी गिरफ्तार किया. एसपी हरिकिशोर राय ने बताया कि पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी कि बंद पड़े सिनेमा हॉल को शराब के भण्डारण के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है. जिसके बाद वहां छापेमारी की गयी और अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप को जब्त किया गया.

वहीं दूसरी ओर, छपरा के ही रिविलगंज थानाक्षेत्र के सेंगर टोला और इनायी दियरा में पुलिस ने छापेमारी कर देसी शराब की भट्टी को ध्वस्त किया.

 

You might also like

Comments are closed.