नवादा : दुष्कर्म के आरोपित सच्चिदानंद बाबा पर 25 हजार रुपये का इनाम
सन्नी भगत
नवादा जिले के गोविंदपुर प्रखंड के बहियारा गांव स्थित संत कुटीर आश्रम के साथ-साथ देश भर में एक दर्जन से भी अधिक आश्रमों के प्रमुख बाबा सच्चिदानंद पर यूपी पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस का कहना है कि बाबा सच्चिदानंद पर दुष्कर्म और अपहरण सहित कई गंभीर मामले उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में दर्ज हैं. जिसमें वह पिछले दो वर्षों से फरार चल रहा है. पुलिस ने बताया कि बस्ती जिले के कोतवाली थाने में कांड संख्या 3447 /17 दर्ज है. वहीं 17 दिसंबर 2017 को दर्ज प्राथमिकी में बाबा सच्चिदानंद के अलावा चेतानंद, विश्वानंद, ज्ञान वैश्ज्ञानंद, प्रमिला बाई और कमलाबाई भी आरोपित है. इन सब के अलावा 21 दिसंबर 2017 को भी एक प्राथमिकी दर्ज हुई है तथा दोनों ही प्राथमिकी आश्रम की दो अलग-अलग साध्वियों द्वारा दर्ज कराई गई थी. वहीं एक प्राथमिकी लालगंज थाने में भी दर्ज है. जिसमें बाबा सच्चिदानंद पर अपहरण का आरोप है. बाबा पर एक मामला नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकॉट्रॉपिक सब्सटेंसस, एनडीपीएस एक्ट के तहत भी बस्ती के कोतवाली थाने में दर्ज है.
गौरतलब है कि 8 नवंबर 2019 को सच्चिदानंद व उसके भाइयों समेत चार के विरुद्ध इश्तेहार लेकर बस्ती जिले गई गोविंदपुर पुलिस को इस घटना की बाबत कई अहम जानकारियां मिली थी. जानकारी के लिए बता दें कि आश्रम की जमीन को लेकर भी विवाद रहा है. सच्चिदानंद पर धोखे से पांच कट्ठे की जगह अपने दादा से पांच बीघा जमीन रजिस्ट्री कराने का आरोप है. इसके अलावा सच्चिदानंद पर और भी कई गंभीर आरोप हैं. सच्चिदानंद की बस्ती में तीन और गोविंदपुर में एक आश्रम समेत देशभर में लगभग एक दर्जन से अधिक आश्रम हैं.
Comments are closed.