Abhi Bharat

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के पांचों विधान सभा क्षेत्र के लिए निर्वाचन की अधिसूचना जारी

संतोष वर्मा

चाईबासा पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत पांचों विधानसभा क्षेत्र यथा 52चाईबासा, 53मझगांव, 54जगन्नाथपुर, 55मनोहरपुर एवं 56चक्रधरपुर के लिए सोमवार, 11 नवंबर को अधिसूचना जारी की गयी. अधिसूचना जारी होने के साथ ही संबंधित विधानसभा क्षेत्र में नाम निर्देशन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है.

आसन्न विधानसभा निर्वाचन 2019 के निमित्त नाम निर्देशन से संबंधित अधिसूचना जारी होने के उपलक्ष्य पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला उपायुक्त अरवा राजकमल के द्वारा प्रेस वार्ता को संबोधित करने के दौरान उक्त जानकारी दी गई. इसके साथ ही जिले अंतर्गत पड़ने वाले 60 मतदान केंद्र जो कि 57खरसावां विधानसभा क्षेत्र के हैं उनके लिए भी अधिसूचना जारी हुई है.

उपायुक्त ने बताया कि जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्र में नाम निर्देशन की प्रक्रिया आज सोमवार 11 नवंबर से सोमवार 18 नवंबर तक है. उक्त तिथि तक भावी प्रत्याशी पूर्वाह्न 11:00 बजे से लेकर अपराह्न 3:00 बजे तक संबंधित विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन प्रपत्र प्रस्तुत कर सकते हैं. नामांकन प्रपत्र की संवीक्षा निर्वाची पदाधिकारी के द्वारा 19 नवंबर को की जाएगी एवं नाम निर्देशन वापस लेने की तिथि 21 नवंबर अपराह्न 3:00 बजे तक निर्धारित है, उसके बाद अंतिम प्रत्याशी की सूची जारी की जाएगी. जिले में मतदान की तिथि, 07 दिसंबर है. मतदान का समय पूर्वाह्न 7:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक रहेगा.

वहीं इस प्रेसवार्ता में जिले के आरक्षी अधीक्षक इंद्रजीत महाथा, उप निर्वाचन पदाधिकारी अजय कुमार तिर्की, मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी -सह- जिला भू अर्जन पदाधिकारी एजाज़ अनवर, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमर कुमार पांडेय, मनोहरपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विमलेश कुमार उपस्थित रहे.

You might also like

Comments are closed.