पुलिस ने कराई घर से भागे प्रेमी-प्रेमिका की शादी

नूर आलम
बेगूसराय में गुरूवार को पुलिस के प्रयास से एक प्रेमी युगल जोड़ा दाम्पत्य सूत्र में बंध गया. घटना मंसूरचक थाना क्षेत्र के गोविंदपुर की है.
बताया जाता है कि मंसूरचक थाना क्षेत्र के गोविंदपुर-1 निवासी भोला महतो की पुत्री 20 वर्षीय वीणा कुमारी का प्रेम प्रसंग तीन साल से थाना क्षेत्र के ही हवासपुर गांव निवासी रामउदगार महतो के पुत्र विकास के साथ चल रहा था. लेकिन तीन वर्षो से चल रहे प्रेम कही से खटास आने की बात से भयभीत वीणा मंगलवार को अपने प्रेमी से मिलने बेगूसराय पहुंच गयी और उससे जीने मरने की बात दोहराने लगी. जिस पर दोनो मे कुछ विवाद हो गया और दोनो बेगूसराय से चल कर मंसूरचक पहुंचे और प्रेमी विकास अपने प्रेमिका वीणा कुमारी को घर जाने को कहने लगा. जिसके बाद मामला बिगड़ गया और मामला थाने पहुंच गया.
वहीं थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह ने सारी बाते जानने के बाद प्रेमी और प्रेमिका से अलग अलग बातें कर उनके दिल की बात जानी. फिर थानाध्यक्ष ने दोनों के परिजनों को थाने पर बुलाया और मामले की जानकारी दी. परिवारवालो मे कुछ देर के लिए थान परिसर मे हाईवोल्टेज ड्रामा चला. कुछ प्रतिनिधियों के बीच-बचाव करने के बाद दोनो को एक होने का फैसला लिया गया. जिसके बाद दोनो की शादी पूरे रीति-रिवाज से की गई.
Comments are closed.