Abhi Bharat

चाईबासा : भाजपा नेता मंगल सिंह सोरेन पर आदर्श आचार संहिता और धारा 144 के उल्लंघन का मामला दर्ज

संतोष वर्मा

चाईबासा से बड़ी खबर है. जहां भाजपा नेता मंगल सिंह सोरेन पर आदर्श आचार संहिता और धारा 144 के उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ है. जगन्नाथपुर एसडीओ के निर्देश पर यह कार्रवाई हुई है.

बता दें कि चाईबासा के जगन्नाथपुर विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी स्मृता कुमारी ने नोवामुंडी और मनोहरपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी को 14/ निर्वाची 4 नवम्बर 2019 पत्रांक में भाजपा के पूर्व प्रत्याशी मंगल सिंह सोरेन पर धारा 144 के उल्लंघन करने के विरुद्ध मामला दर्ज करने का आदेश दिया है.

दिए गए आदेश में कहा गया है कि सारंडा के सुदूर जंगलों में प्रचार प्रसार करते हुए एक वाट्सऐप खबर ग्रुप में देखा गया है. आदेश में फोटो कॉपी छाया प्रति भी संलग्न की गई है. गौरतलब है कि एक नवंबर से आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है यह कार्यक्रम तीन नवंबर की है. बिना अनुमति के इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन करना धारा 144 का उल्लंघन बनता है. दिए गए आदेश में धारा 144 का उल्लंघन के तहत मामला दर्ज कर अवगत कराने की बात भी कही गई है.

You might also like

Comments are closed.