Abhi Bharat

सीवान के पचरुखी में पुलिस ने दो अलग-अलग ठिकानों से किया शराब बरामद, एक धंधेबाज गिरफ्तार

कुमार विपेंद्र

सीवान के पचरुखी थाना पुलिस ने बुधवार को दो अलग अलग ठिकानों पर छापेमारी कर देसी और विदेशी शराब की करीब तीन दर्जन बोतलों को बरामद किया. वहीँ पुलिस ने एक शराब धंधेबाज को गिरफ्तार भी किया है.

बताया जाता है कि बुधवार को पचरुखी पुलिस को पचरुखी गाँव में ही शराब बेचे जाने की सुचना मिली जिसके बाद  पुलिस ने वहां रेड किया. छापेमारी के दौरान पुलिस ने शराब की बिक्री कर रहे एक धंधेबाज को यूपी निर्मित देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. पकड़ा गया धंधेबाज पचरुखी गाँव का ही रहने वाला बताया जा रहा है जिसका नाम जीवन मांझी है. पुलिस ने उसके पास से बंटी बबली शराब की 11 बोतले बरामद की.

वहीं दूसरी ओर पचरुखी पुलिस ने थाना क्षेत्र के सोनापिपर गाँव में छापेमारी कर एक पुराने मकान से अंग्रेजी शराब की 22 बोतलों को बरामद किया. हालाकि यहाँ किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. लेकिन, पुलिस मकान मालिक और धंधेबाज की तलाश में जुट गयी है. फिलवक्त दोनों जगहों से पकड़ी गयी शराब को जब्त कर लिया गया है. वहीं गिरफ्तार जीवन मांझी  के विरुद्ध मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेजे जाने की कार्रवाई की जा रही है.

You might also like

Comments are closed.