सीवान : महाराजगंज में ट्रेन की चपेट में आने से युवक का पैर कटा
शाहिल कुमार
सीवान में महाराजगंज-मशरख रेलखंड के बिच मंगलवार को पटेढी मानव रहित समपार फाटक के समीप एक 22 वर्षीय युवक ट्रेन की चपेट में आने से युवक का पैर कट गया. ट्रेन की चपेट में आने से युवक का पैर कटते ही युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वहीं युवक की ट्रेन के चपेट में आने व गंभीर रूप से जख्मी होने की खबर सुन सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर इकट्ठा हो गएँ. जहां जख्मी युवक को स्थानीय लोगों ने आनन फानन में एक निजी एम्बुलेंस से सीवान सदर अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. युवक हाल-फिलहाल जीवन और मौत से जूझ रहा है. पीड़ित युवक की पहचान अनुमंडल मुख्यालय के भगवानपुर थाना क्षेत्र के सराय पडौली गांव निवासी स्व रामनारायण सिंह के 22 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार सिंह के रूप में हुई है.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, जख्मी युवक मानव रहित फाटक के थोड़ी दूरी पर रेल लाइन को क्रॉस कर रहा था. इसी दौरान सामने से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गया. वहीं दूसरी और मौके पर उपस्थित कुछ लोगों की मानें तो युवक मानसिक तौर से विक्षिप्त था और शारीरिक परेशानियों से जूझ रहा था, जो रेलवे ट्रैक पर लेटे हुआ था तभी महाराजगंज से मशरख जा रही थी जिससे सवारी गाड़ी के चपेट में आ गया.
हालांकि घटना के संबंध में परिजनों से मिली जानकारी के पहले कुछ भी कहना मुनासिब नहीं है. गनईमत रही कि ट्रेन की चपेट में आने से युवक का दाहिना पैर घुटने के नीचे से अलग होकर रह गया अन्यथा मौके पर ही किसी बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता.
Comments are closed.