नालंदा : तेलंगाना पुलिस ने सोहसराय से एक साइबर ठग को जेवरात के साथ किया गिरफ्तार
प्रणय राज
नालंदा में तेलंगाना पुलिस की साइबर सेल की टीम ने मंगलवार की देर शाम हैदराबाद की एक महिला प्रोफेसर से साढ़े पांच लाख रुपए ठगी मामले में सोहसराय थाना इलाके के करुणाबाग मोहल्ले से एक साइबर ठग को जेवरात के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार साइबर ठग रोहित राज ने ठगी के रुपये से जेवरात की खरीदारी की थी.
तेलंगाना साइबर सेल के कॉन्स्टेबल बीके नंद यादव ने बताया कि हैदराबाद की रहने वाली डॉ की किरण मई से जामताड़ा के साइबर ठग राम मंडल और बिहारशरीफ के नालंदा के रोहित राज ने मिलकर डेबिट कार्ड ब्लॉक होने का झासा देकर उनके अकाउंट से साढे पांच लाख रुपए की ठगी कर ली थी. ठगी करने के बाद राम मंडल के कहने पर रोहित ने उस रुपए से पटना के तनिष्क से जेवरात की साढ़े तीन लाख रुपए मूल्य के जेवरात की खरीदारी की थी. जिसमें से तीन चैन और दो लॉकेट था.
खरीदारी के बाद रोहित ने जामताड़ा जाकर राम मंडल को दो चैन और एक लॉकेट दे दिया. जबकि एक चैन और एक लॉकेट अपने पास रख लिया था. जिसे तेलंगाना पुलिस ने बरामद कर लिया. तेलंगाना पुलिस ने गिरफ्तार युवक को न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ तेलंगाना लेकर चली गयी.
Comments are closed.