चाईबासा : प्याज और लहसुन की कीमतों में बढ़ोतरी होने से लोग हलकान
संतोष वर्मा
चाईबासा पश्चिमी सिंहभूम के साथ साथ राज्य के अन्य जिलों में प्याज खुदरा बाजारों में सोमवार से 80 रुपये किलो एवं लहसुन 200 रुपये से अधिक मूल्य में प्रति किलो की दर से बिक रहे हैं.
प्याज एवं लहसुन की बढ़ती कीमतों से गरीब एवं मध्यमवर्गीय तबके के लोग काफी परेशान हैं. सरकार द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिए जाने के कारण प्याज लहसुन के जमाखोरों एवं मुनाफाखोरो की खूब वारे-न्यारे हो रहे हैं.
गौरतलब है कि क्रमवार तरीके से देखा जाए तो सितंबर माह में प्याज 50 किलो, अक्टूबर माह में 60 रुपये किलो एवं नवंबर माह में 80 रुपये किलो बिक रहे हैं. वहीं प्रशासन द्वारा जनहित में आम लोगों के राहत पहुंचाने के मद्देनजर अभी तक सुविधा केंद्र नही खोले गए हैं. जिससे आम लोग काफी परेशान हैं.
Comments are closed.