सहरसा : चर्चित विजय इंटरप्राइजेज लूटकांड का खुलासा, जाली नोट के आरोप में कुख्यात अपराधी अशोक यादव गिरफ्तार
राजा कुमार
सहरसा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. सदर थाना क्षेत्र स्थित विजय इंटेरप्राईजेज लूटकांट का पुलिस ने खुलासा किया है.
बता दें कि बीते 16 अक्टूबर को विजय इंटरप्राइजेज से अपराधियों ने दो लाख से अधिक कैश लूट कर मौके से फरार हो गए थे. वहीं लूट की घटना के बाद ही गिराफ्तार दो अपराधियों की निशानदेशी पर एसडीपीओ प्राभकर तिवारी के नेतृत्व में एसआईटीटीम गठित कर छापेमारी की गई, जिसमे कुल पांच अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिनके पास से लूटी गई राशि में से 34 हजार नगद रूपए के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरा, मशीन एवं डीवीआर बॉक्स, तीन मोबाइल और लूट की घटना में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद किया गया है. शेष अपराधियों की गिरफ्तारी की तलाश में पुलिस जुट गई है.
वहीं दूसरी तरफ गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना क्षेत्र के अगवानपुर गांव में छापेमारी की गई. इस दौरान मोटरसाइकिल चोरी और जाली नोट के कारोबार के आरोप में कुख्यात अपराधी अशोक यादव एवं सुकुमार यादव को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. गिरफ्तार कुख्यात अपराधी अशोक यादव पूर्व में भी जाली नोट के कारोबार के आरोप में जेल जा चुके हैं. इनके पास से चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद की गई है.
गिरफ्तार मुन्ना यादव, भवेश यादव और अशोक यादव कुख्यात अपराधी हैं. इन पर जिले के विभिन्न थानों में हत्या, लूट, छिनतई व आर्म्स एक्ट जैसे कई मामले दर्ज हैं. सभी गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने की तैयारी में पुलिस जुट गई है.
Comments are closed.