Abhi Bharat

दुमका : अर्द्ध निर्मित मकान से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

दुमका ज़िला के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के शहरपुर गांव के अर्द्ध निर्मित मकान से शनिवार की सुबह दुमका पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है. आशंका है कि चुनाव में कोई बड़ी घटना का अंजाम दिया जा सकता था. हालांकि दुमका पुलिस की सतर्कता के कारण एक बड़ी घटना होने से पहले ही विस्फोटक का जखीरा बरामद कर लिया.

बताया जाता है कि यह विस्फोटक सामग्री एक अर्धनिर्मित मकान में छिपा कर रखा गया था. जिसकी भनक पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर लगी. दुमका के एसपी वाईएस रमेश ने एसडीपीओ पूज्यप्रकाश के नेतृत्व में इंस्पेक्टर संजय मालवीय के साथ पुलिस पुलिस की टीम बनाकर छापामारी की और भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया. छापामारी में 100 किलो अमोनियम नाइट्रेट और 795 पीस जिलेटिन को बरामद किया है.

हालांकि पुलिस जांच में जुटी है कि यह विस्फोटक सामग्री का इस्तेमाल चुनाव में इलाका दहलाने के उद्देश्य से लाया गया था या फिर माइंस इलाको में पत्थरो का अवैध उत्खनन करने के लिए था. फिलवक्त, पुलिस इस मामले में शहरपुर गांव के अनवारूल अंसारी और हाँसापाथर गांव के बड़का मियां उर्फ सिराजुल विरुद्ध विस्फोटक अधिनियम 113/ 19 धारा 286/ 35 भादवी के तहत मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है.

You might also like

Comments are closed.