सीवान : लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा हर्षोल्लास संपन्न, इन्द्रासन उपनगरी में व्रतियों ने घर के आगे तालाब बनाकर दिया अर्घ्य
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा रविवार को हर्षोल्लास संपन्न हो गया. चार दिनों तक चलने वाले इस महापर्व को लेकर शनिवार की शाम और रविवार की अहले सुबह छठ घाटों पर छठ व्रतियों और उनके परिजनों की भारी भीड़ उमड़ी, जहां भगवान भाष्कर को अर्घ्य दिया गया.
वहीं छठ पूजा को लेकर सीवान जिला प्रशासन द्वारा छठ घाटों पर सिरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतेजाम किये गए. शहर के चर्चित और प्रसिद्ध दाहा नदी पुलवा घाट पर जहां हर बार की अपेक्षा सफाई व्यवस्था दुरुस्त दिखी वहीं हजारों की संख्या में पहुंचे छठ व्रतियों ने भी पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ अस्ताचलगामी और उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देकर छठ व्रत संपन्न किया.
वहीं इसबार कई जगहों पर बढ़ती हुई भीड़ से अलग हटकर छठ व्रतधारियों ने अब अपने घरों में ही छोटा तालाब का खुद निर्माण कर सूर्य को अर्ध्य देने की व्यवस्था की. ऐसा ही एक नजारा शहर के कागजी मुहल्ला के इन्द्रासन उपनगरी में देखने को मिला, जहाँ स्वच्छता अभियान को सफल होते देखा गया. मोहल्ले के छठ व्रतियों ने खुद के तालाब का निर्माण कर लोक आस्था का महापर्व छठ मनाया और अपने घरों के सामने ही खुद के बनाये तालाब में अर्घ्य अर्पण किया.
Comments are closed.