बेगूसराय : क्राइम कंट्रोल को लेकर डीआईजी राजेश कुमार ने अधिकारियों के साथ की बैठक
पिंकल कुमार
बेगूसराय में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को रोकने और आम लोगों के बीच बेहतर पुलिस सेवा को बहाल करने को लेकर एचएफसी कालोनी ज़ीरोमाइल बरौनी के प्रांगण स्थित डीआईजी कार्यालय में बुधवार को बेगूसराय-खगड़िया डीआईजी राजेश कुमार ने जिले के सभी पुलिस अनुमंडल पुलिस अधिकारियों, सर्किल इंस्पेक्टरों, थानाध्यक्षों के साथ बैठक की.
इस संबंध में डीआईजी ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि जिले के घोषित व अघोषित अपराधियों की अब खैर नहीं है. उन्होंने कहा कि आज से बेगूसराय और खगड़िया जिले में ऑपरेशन नकेल की शुरुआत की जा रही है. उन्होंने कहा कि आपरेशन नकेल के तहत सारे अपराधियों की सूची बनायी जाएगी जो फरार हैं. साथ ही, अपराधी गैंग को चिह्नित किया जाएगा.
अघोषित अपराधी जिनके विरुद्ध कोई मामला दर्ज नहीं है या पुलिस रिकॉर्ड में उसका नाम नहीं है, लेकिन वह अपने क्षेत्र में दादागिरी, अवैध वसूली सहित अन्य कार्य कर रहे हैं या अपने गुर्गों के द्वारा करवा रहे हैं उनको भी चिह्नित कर उनकी सूची तैयार की जाएगी और उनके विरुद्ध भी क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने सभी पुलिस अधिकारी को टीम भावना के साथ काम करने को कहा ताकि अपराधियों की कमर तोड़ी जा सके.
बैठक में बेगूसराय एसपी अवकाश कुमार, एएसपी अभियान अमृतेश कुमार, सदर डीएसपी राजन सिन्हा, तेघड़ा डीएसपी आशीष आनन्द, सार्जेंन्ट मेंजर संजय सिंह के अलावा सभी डीएसपी, इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष मौजूद थे.
Comments are closed.