सीवान : जिला पदाधिकारी ने की जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में सोमवार को समाहरणालय सभाकक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक जिला पदाधिकारी सुश्री रंजीता की अध्यक्षता में आयोजित की गई. इसमें स्वास्थ्य विभाग की समस्त योजनाओं के क्रियान्वयन एवं प्रगति यथा कन्या उत्थान योजना, नियमित टीकाकरण, प्रजनन तथा शिशु स्वास्थ्य, आयुष्मान भारत, परिवार नियोजन कार्यक्रम व जननी बाल सुरक्षा योजना आदि की समीक्षा की गई तथा इन कार्यक्रमों में किसी प्रकार की कोताही लापरवाही नहीं बरतने का निर्देश दिया गया.
जिला पदाधिकारी द्वारा कन्या उत्थान योजना के लाभुकों की प्रविष्टि पोर्टल पर अपलोड नहीं होने के कारण सभी चिकित्सा पदाधिकारियों को जिम्मेवार मानते हुए कठोर चेतावनी दी गई. वहीं नियमित टीकाकरण के समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी के द्वारा लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि शून्य होने पर संबंधित प्राथमिक चिकित्सा केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के वेतन/मानदेय करने का निर्देश दिया गया. उनके द्वारा सघन मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण के कार्य माइक्रो प्लान बनाने का निर्देश दिया गया. जिसमें शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित किया जा सके.
वहीं प्रजनन तथा शिशु स्वास्थ्य के दौरान शिथिलता को लेकर हसनपुरा, गोरियाकोठी, पचरुखी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से कारण परीक्षा की मांग करने का निर्देश दिया गया. आयुष्मान भारत के समीक्षा के दौरान पाया गया कि 1066600 अंकों का लक्ष्य के विरुद्ध मात्र 34758 गोल्डन कार्ड अभी तक बना है. गोल्डन कार्ड की प्रगति संतोषजनक पाए जाने पर संबंधित पदाधिकारियों तथा कार्यक्रम की समीक्षा करने वाली टीम पर गहरी नाराजगी व्यक्त की गई. डीएम ने कहा कि प्रभावी ढंग से कार्यक्रम की समीक्षा नहीं होने की स्थिति में जिला स्तरीय टीम के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी. इसमें किसी प्रकार की लापरवाही एवं शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
बैठक में परिवार नियोजन की धीमी प्रगति के कारण सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि जिन की उपलब्धि निर्धारित लक्ष्य से कम है एक सप्ताह के अंदर उसे पूर्ण कर लें, अन्यथा उन पर कार्रवाई की जाएगी. परिवार नियोजन कार्यक्रम को बढ़ावा देने हेतु समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाना चाहिए. जिला पदाधिकारी द्वारा जननी बाल सुरक्षा योजना के लाभुकों को शत प्रतिशत राशि का भुगतान हेतु सभी चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया. वहीं टीवी के मरीजों को शत प्रतिशत जांच कर उनका नियमित प्रतिवेदन भेजने का निर्देश दिया गया ताकि राष्ट्रीय पोषण अभियान अंतर्गत लाभुकों के खाता में प्रत्यक्ष हस्तांतरण किया जा सके.
इसके अतिरिक्त जिला पदाधिकारी के द्वारा जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत सभी पदाधिकारियों को ऊर्जा बचत करने का निर्देश दिया गया. उनके द्वारा बताया गया कि हम सभी भोजन अवकाश के समय अपने अपने कार्यालय में आधा घंटा बिजली बचत कर एक नवाचारी प्रयास कर सकते हैं. जिला पदाधिकारी द्वारा सिविल सर्जन सीवान को सप्ताहिक समीक्षा करते हुए शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया.
Comments are closed.