सहरसा : भारी मात्रा में हथियार व कारतूस के साथ कुख्यात सनोज यादव गिरफ्तार
राजा कुमार
सहरसा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना क्षेत्र के रिफ्यूजी कॉलोनी स्थित भूमाफिया के नाम से चर्चित सनोज यादव को उसके घर से भारी मात्रा में हथियार के साथ गिरफ्तार करने में पुलिस ने कामयाबी हासिल की है.
सोमवार को प्रेसवार्ता के दौरान सहरसा पुलिस कप्तान राकेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी सदर थाना क्षेत्र के रिफ्यूजी कॉलोनी स्थित लक्ष्मी नगर मोहल्ले में सनोज यादव के घर पर भारी मात्रा में अवैध हथियार और कारतूस रखा हुआ है, जिसके आलोक में एक विशेष टीम का गठन सदर एसडीपीओ के नेतृत्व कई थाने की पुलिस के साथ गठित किया गया. जिसके बाद भूमाफिया सनोज यादव के घर में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान सनोज यादव के घर से चार देसी कट्टा, दो पिस्टल, एक पेन पिस्टल, एक थ्री फिफ्टीन रायफल, 66 जिंदा कारतूस, दो मोटरसाइकिल, एक कारतूस रखने वाला बक्सा, एक क्रेटा कार, दो तलवार, एक फरसा आदि हथियार के साथ सनोज यादव को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस कप्तान ने बताया कि सनोज यादव का पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है और इनका मुख्य रूप से भूमाफिया के तौर पर काम करते हैं और लोगों को भूमि अधिग्रहण करने में अपराधिक तौर से मदद करते हैं. यह पूर्व में भी कई कांडों में जेल जा चुके हैं. सनोज यादव सदर थाना में कुल पांच कांडो में नामजद अभियुक्त है. भारी मात्रा में सनोज यादव के घर से हथियार बरामद मामले में पुलिस ने सनोज यादव की पत्नी को भी अभियुक्त बनाया गया है. इसके अलावे पुलिस इसके कई अन्य साथियों पर भी नजर रखे हुए हैं कहीं उनका भी तो आपराधिक इतिहास नहीं है. पुलिस सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रही है. फिलहाल सनोज यादव को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है.
Comments are closed.