बेगूसराय : जिले में एड्स रोगियों की संख्या बढ़ी, साढ़े चार हजार से ज्यादा एड्स रोगियों का हो रहा इलाज
नूर आलम
बेगूसराय से बड़ी खबर है. जहां एड्स के रोगियों में काफी इजाफा हुआ है. जिले में बढ़ते एड्स को लेकर बेगूसराय सदर अस्पताल के डॉक्टर चिंतित हो गए हैं.
शनिवार को सिविल सर्जन बेगूसराय डॉ कृष्ण मोहन शर्मा ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि एड्स विभाग के डॉक्टर संतोष कुमार इन दिनों 46 सौ से अधिक एड्स रोगियों का इलाज कर रहे हैं. यह चिंता का विषय है. बेगूसराय में इन दिनों एड्स रोगी का बीमारी जोरो पर है. जिसको देखते हुए जिला के बखरी प्रखंड भगवानपुर प्रखंड नावकोठी प्रखंड बरौनी प्रखंड साहेबपुर कमाल प्रखंड के चार चार गांवों में कैंप लगाकर एड्स रोगी का पहचान किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि दीपावली और छठ के मौके पर इन प्रखंडों में और चिन्हित गांव में अधिकतर मजदूरी का काम करने के लिए लोग बाहर रहते हैं जो साल दो साल में अपने घर आते हैं और एड्स के बीमारी को लाकर अपनी पत्नी तक को दे डालते हैं. जिससे चिन्हित गांव में कैंप लगाकर मजदूर का जांच किया जाएगा और बीमारी होने पर उसके स्थाई इलाज की जाएगी. उन्होंने कहा कि 80% बाहर जो लोग मजदूरी कर रहे हैं, उन्हीं को यह बीमारी है.
वहीं दूसरी तरफ प्रेस वार्ता के दौरान डॉक्टर आनंद शर्मा ने प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि बेगूसराय में अब तक एक भी डेंगू का मरीज नहीं मिला है. यह बात और है कि विभिन्न डॉक्टरों के यहां लोग जांच-पड़ताल करा कर और डॉक्टरों द्वारा प्लेटलेट्स घट जाने से डेंगू का मरीज बताकर इलाज करते हैं जबकि ऐसा कुछ नहीं है. शरीर के अंदर बहुत सी ऐसी बीमारी है जो प्लेटलेट्स गिरा देती है, लेकिन मरीज के दिमाग में प्लेटलेट्स गिर जाने से डेंगू का पेशेंट समझकर बीमार हो जाते हैं और इलाज गलत शलत करवा कर अपना जीवन को दांव पर लगा देते हैं. उन्होंने कहा कि बेगूसराय सदर अस्पताल में जगह तो बहुत हैं लेकिन क्वार्टर बहुत कम है. राज्य सरकार स्वास्थ्य मंत्री को कई बार अवगत कराया गया है अगर सरकार चाहेगी खाली जगहों पर शरीर के अन्य विभाग का डिपार्टमेंट अलग अलग हो सकता है.
इस मौके पर सीएस कृष्ण मोहन वर्मा व डॉ आनंद कुमार शर्मा के अलावें डॉ विनय कुमार, डॉ मृत्युंजय कुमार, डॉ संतोष कुमार व डॉ शैलेश कुमार चंद्रा समेत अन्य कर्मचारी उपस्थित थे.
Comments are closed.