Abhi Bharat

नालंदा : विलय के विरोध में बैंकों में दिनभर लटके रहे ताले, ग्राहकों को हुई काफी परेशानी

प्रणय राज

नालंदा में बैंकों के विलय को लेकर ऑल इंडिया बैंक एंप्लाइज एसोसिएशन के आह्वान पर मंगलवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को छोड़कर सभी सरकारी व निजी बैंक बैंकों में ताले लटके रहे. संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार समेत कई सदस्यों ने घूम घूम कर बैंकों को बंद करवाया.

इस मौके पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा कई बैंकों का विलय कर दिया गया है. जिसका एसोसिएशन द्वारा बार बार विरोध किया जा रहा है. इसी विरोध के कारण संघ के आवाहन पर आज पूरे भारतवर्ष में बैंक बंद रहे.

बैंक बंद रहने के कारण ग्राहकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ गया.बैंक बंद कराने वालों में संघ के सदस्य अशोक कुमार, शैलेंद्र कुमार, कौशलेंद्र कुमार व रामाशीष प्रसाद के अलावे कई लोग शामिल थे.

You might also like

Comments are closed.