दुमका : पुलिस व एसएसबी की सयुंक्त कार्रवाई में भारी मात्रा में विस्फोटक व कारतूस बरामद
दुमका पुलिस प्रशासन को बड़ी कामयाबी मिली है. आगामी विधानसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक के निर्देश में एसएसबी और ज़िला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में काठीकुंड और गोपीकांदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत में संयुक्त छापामारी की गई. जिसमें भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री व कारतूस बरामद किए गए.
बताया जाता है कि अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी पदाधिकारियों एवं बलों को एकत्रित कर निर्देश दिया गया कि उग्रवादी ज़ोनल कमांडर के विजय दा उर्फ नंदलाल मांझी अपने सक्रीय सदस्यों के सुधीर किस्कु निशिकांत दा, देवा देहरी, पतरस देहरी एवं अन्य छः से सात सदस्य आगामी विधानसभा चुनाव के समय विध्वंसकारी कार्य कर भय एवं आतंक फैलाने के उद्देश्य से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, केन बम सुरंग आईडी सरखी पहाड़ में कहीं छुपा कर रखी गई हैं. जिसके बाद चंद्रमाली, बकीजोड़ मोरगोज्जो, पोखरिया जैसे जंगल में छापेमारी की गई. जिला पुलिस बल व एसएसबी की इस सयुंक्त कार्रवाई में विस्फोटक व कारतूसों को बरामद किया गया.
विस्फोटक पदार्थों को अति स्वेदनशील होने के कारण उसे घटना स्थल पर ही विस्फोट कराकर उनके अवशेष को लाया गया. यह आगामी विधानसभा चुनाव से पुलिस प्रशासन की बड़ी कामयाबी है. बरामद किए गए सामग्री में पांच-पांच किलों का पांच केन बम, 96 गोलियां, 100 पीस इलेक्ट्रॉनिक डेकोनेटर, 45 कारतूस व वायर कोडेक्स 6 मीटर के अलावें भारी मात्रा में नक्सली साहित्य शामिल हैं.
Comments are closed.