चाईबासा : कमारहातू में पेयजल की समस्या को लेकर एकजुट हुईं महिलाएं, विधायक दीपक बिरुआ से की मीटिंग कर रखी अपनी बात
संतोष वर्मा
चाईबासा में शुक्रवार को कमारहातु व मतकमहातु की महिलाओं ने पेयजल समस्या का समाधान को लेकर विधायक दीपक बिरुवा को संयुक्त रुप से आमंत्रित किया.
बता दें कि कमारहातु के ग्रामीण मुंडा बिरसा देवगम के आवासीय परिसर में हुई बैठक में मतकमहातु के महिलाओं ने पाइप लाइन जलापूर्ति निर्बाध चालू रहने के लिए जलमीनार के बगल में अलग से ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग किया. जबकि कमारहातु की महिलाओं ने डीप बोरिंग कर पाइप लाइन जलापूर्ति की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की. वहीं विधायक बिरुवा ने ट्रांसफार्मर बहुत जल्द उपलब्ध कराये जाने का आश्वासन दिया और कहा कि डीप बोरिंग के लिए भी कार्यवाही हेतु पहल किया जाएगा, लेकिन यह चुनाव नजदीक रहने के कारण विलंब हो सकता है.
इस मौके पर सुमी पुरती, प्रखंड अध्यक्ष सतीश सुंडी, ग्रामीण मुंडा बिरसा देवगम, मतकमहातु के उपमुखिया जुलियाना देवगम, सुरजा देवगम, नारायण देवगम, चन्द्रमोहन देवगम, बुधन बानरा, सुमित्रा पुरती, राबड़ी देवगम,सिमलन देवगम, सुखमती देवगम, सविता बिरुवा, बुधन सिरका, लक्ष्मी देवगम, शकुंतला देवगम, ललिता देवगम, मंजू तिर्की, मोनिका बोईपाई आदि उपस्थित थी.
Comments are closed.