Abhi Bharat

बेगूसराय : ATM का क्लोन बनाकर पैसा निकालने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, भारी मात्रा में ATM बनाने के सामान व उपकरण बरामद

नूर आलम

बेगूसराय से बड़ी खबर है. जहां पुलिस ने को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां पुलिस ने एटीएम का क्लोन बनाकर पैसा निकासी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है.

एसपी अवकाश कुमार ने बुधवार को आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि बीते दस महीनों में बड़ी संख्या में एटीएम की हेराफेरी कर पैसा निकासी का मामला सामने आया था तथा इस पर कड़ी नजर रखी जा रही थी. इसी दौरान 14 अक्टूबर को तेघड़ा से दो युवकों को एटीएम फर्जीवाड़ा के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. उसके बाद वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए तीन अपराधियों को जमुई पुलिस के सहयोग से जमुई से गिरफ्तार किया गया है.

गिरफ्तार अपराधी दिलखुश कुमार, कुंदन कुमार, सतीश कुमार, विकास कुमार एवं चंदन कुमार जमुई जिला के सिकंदरा थाना अंतर्गत गोखुला गांव के रहने वाले हैं. एसपी ने बताया कि इन लोगों के विरुद्ध सिर्फ बेगूसराय में 22 मामले दर्ज हैं. पूछताछ में इन लोगों ने बेगूसराय के अलावा अररिया, पूर्णिया, कटिहार, बांका, भागलपुर, नवादा, गोपालगंज, सीवान, पटना, मुजफ्फरपुर एवं समस्तीपुर समेत झारखंड तथा उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी एटीएम क्लोनिंग कर पैसा निकासी करने की बात स्वीकार किया है.

गिरफ्तार अपराधियों के पास से सॉफ्टवेयर लोडेड एक लैपटॉप, 39 एटीएम कार्ड, एटीएम कार्ड का क्लोन बनाने वाला एक मशीन, स्कैनर मशीन, एक बोलेरो गाड़ी, 5 मोबाइल, एटीएम मशीन खोलने वाला दो पेेचकस, एटीएम पर चिपकाने वाला टेेप, एटीएम मशीन खोलने की एक चाबी तथा 17 हजार नगद बरामद किया गया है. एसपी ने बताया कि यह लोग डबल एटीएम वाले जगह पर जाकर धोखा से हेरा फेरी कर एटीएम स्कैन कर उसका क्लोन बनाकर पैसा निकासी कर लेते थे. कई मामले सामने आने के बाद एएसपी अभियान अमृतेश कुमार, सदर डीएसपी राजन कुमार सिन्हा एवं तेघरा डीएसपी के नेतृत्व में टीम बनाई गई थी जिसके बाद मामले का उद्भेदन हुआ है. इन लोगों के विरुद्ध द्वारा तमाम जगहों पर किए गए हेरा फेरी का जांच पड़ताल किया जा रहा है, जिसमें एक सौ से अधिक मामले का खुलासा होने की उम्मीद है.

You might also like

Comments are closed.