भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प, एक की मौत, नौ घायल, विरोध में सड़क जाम
मनीष श्रीवास्तव
छपरा के परसा थाना क्षेत्र के भलवाहिया गाँव में सोमवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षो के बीच हिंसक झड़प हो गयी. जिसमे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि चार महिलाओं समेत नौ लोग घायल हो गये.
बताया जाता है कि भलवाहिया गाँव में दो पक्षों के बीच कई वर्षो से भूमि को लेकर विवाद चल रहा था. जिसमे कई बार पंचायत के माध्यम भी सुलह करने करने का प्रयास भी किया जा चूका था. लेकिन, आपसी वर्चस्व के चलते सुलह नहीं हो सका. सोमवार की शाम में दोनों पक्षो के बीच अचानक से भिडंत हो गयी. और देखते देखते में गोली और बमबाजी तक हो गयी. जिसमे एक युवक की गोली लगने से मौत हो गयी. मृत युवक भलवाहिया निवासी मैनेजर राय का 22 वर्षीय पुत्र राजन कुमार बताया जाता है. जबकि चाचा सुरेन्द्र राय घायल हो गया. वहीं दूसरे पक्ष के राज किशोर राय, राम जीत राय, शैलेन्द्र राय, चंपा देवी, फूल कुमारी देवी, अलका कुमारी और नीकु कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गयें. सभी घायलो का प्राथमिक उपचार के उपरांत पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
वहीं घटना से नाराज मृतक के परिजनों ने शव को लेकर दरोगा राय चौक पर जाम कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर टायर जलाकर आगजनी भी की. जिसके बाद एसपी हरी किशोर राय ने जाम स्थल पहुँच परिजनों से घटना की जनकारी ली और घटना में संलिप्त दोषियों पर उचित क़ानूनी करवाई करने की आश्वासन दिया. तब जाकर लोगों ने अपना प्रदर्शन ख़त्म कर सड़क से जाम हटाया.
Comments are closed.