सीवान : जीरादेई के ठेपहां में गाजे-बाजे के साथ माता की प्रतिमा का हुआ विसर्जन
संदीप यति
सीवान जिले के जीरादेई प्रखंड क्षेत्र में नवरात्रि की समाप्ति के बाद प्रतिमा विसर्जन और मेले का पूजा समितियों द्वारा कार्यक्रम किया जा रहा है. शनिवार को प्रखंड के ठेपहा बाजार पूजा समिति द्वारा मां भगवती की प्रतिमा विसर्जन हाथी-घोड़ा व गाजे-बाजे के साथ नगर भ्रमण कराकर सोन नदी में किया गया.
बता दें कि जुलूस में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पारंपरिक हथियार के साथ शामिल रहे विसर्जन के दौरान स्थानीय प्रशासन भी सुरक्षा को लेकर मौजूद रहे. जुलूस ठेपहा बाजार होते हुए जीरादेई स्टेशन टोला का भ्रमण करते हुए अंत में सोन नदी में माता का प्रतिमा विसर्जन किया गया. इस दौरान नवयुवकों द्वारा जुलूस में पारंपरिक हथियारों से कई तरह के करतब भी दिखाए जा रहे थे.
वहीं महिलाओ द्वारा माता के विदाई के पूर्व खोइंछा भरने का रस्म किया गया. श्रद्धालुओ द्वारा धन, धान्य व वंश आदि की कामना के साथ माँ भगवती को अंतिम विदाई दी गयी.
Comments are closed.