सीवान : शांतिपूर्ण संपन्न हुआ माता की प्रतिमाओं का विसर्जन
एन के भोलू
सीवान में गुरुवार को दशहरा मेला की समाप्ति के बाद शहर में भव्य शोभायात्रा सह अखाड़ा मेला निकाल मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. जो कि शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुई.
इस अवसर पर पूजा समितियों द्वारा गाजे-बाजे और हाथी घोड़े ऊंट की सवारी के साथ नाना प्रकार के मनमोहक झांकियां भी निकाली गई. वहीं अखाड़ों में लठबाजो ने जमकर लाठियां भाज अपनी कला का प्रदर्शन किया. वहीं अखाड़ा मेला को लेकर शहर में जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए शहर के सभी प्रमुख चौराहों और गलियों के साथ साथ बड़ी मस्जिद के समीप भारी मात्रा में पुलिस वालों की तैनाती की गई. इसके अलावा किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं घटे, इसको लेकर सुबह 10 बजे के बाद से ही शहर में विद्युत आपूर्ति को बंद कर दिया गया.
मूर्ति विसर्जन को लेकर निकले इस शोभा यात्रा सह अखाड़ा मेला में के कारण पूरा शहर देवी गीतों व माता के जयकारे से दोपहर से लेकर देर रात तक गुंजायमान रहा.
Comments are closed.