सीवान : पत्रकार हमला कांड को लेकर श्रमजीवी पत्रकार संघ के शिष्टमंडल ने डीएम और एसपी से की मुलाकात, अपनी मांगों का दिया ज्ञापन
राहुल कुमार
सीवान में शुक्रवार को श्रमजीवी पत्रकार संघ के एक शिष्टमंडल ने एमचनगर थाना क्षेत्र के सेमरी गांव में गत दो अक्टूबर को दरौंदा विधान सभा क्षेत्र के जदयू प्रत्याशी सह सीवान की सांसद कविता सिंह के बाहुबली पति अजय सिंह द्वारा अपने समर्थकों के साथ मिलकर पत्रकार कैलाश कश्यप और उनके पुत्र चंदन कुमार बंटी पर हमला करने व कैमरा छिनने के मामले को लेकर डीएम सुश्री रंजीता व एसपी नवीन चन्द्र झा से मुलाकात की और उन्हें अपनी मांगो का एक ज्ञापन सौंपा.
बता दें कि उक्त ज्ञापन में कहा गया है कि घटना से पीड़ित पत्रकार समेत अन्य पत्रकार और उनके परिजनों के अंदर दहशत का माहौल हो गया है. यह लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला है. इस घटना के बाद पत्रकार काफी दहशत में हैं. ज्ञापन में कहा गया है कि कैलाश कश्यप और चंदन कुमार बंटी को अपनी जान का खतरा है, इसलिए उन्हें सुरक्षा उपलब्ध करायी जाए. साथ ही सभी पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाने, पत्रकारों को आर्म्स लाइसेंस देने, एमएचनगर थाने में चंदन कुमार बंटी द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर पर कार्रवाई करने तथा मीडिया कर्मी के खिलाफ दर्ज फर्जी मुकदमा को अनुसंधान कर उसे खारिज करने, कैलाश कश्यप और चंदन कुमार की गिरफ्तारी पर तत्काल रोक लगाने की मांग की गई है. वहीं डीएम व एसपी ने इस मामले में सार्थक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
ज्ञापन देने वालों में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह, महासचिव अरविंद कुमार पांडेय, जमाले फारुक, अनीश पुरुषार्थी, मृत्युंजय कुमार सिंह व नजरे आलम शामिल थे.
Comments are closed.