Abhi Bharat

सीवान : स्थापना काल से अब तक महिला विधायक के नेतृत्व में चलने वाले दरौंदा विस के उप चुनाव में एक भी महिला उम्मीदवार नही, कुल 11 पुरुष प्रत्याशी चुनाव मैदान में

अभिषेक श्रीवास्तव

https://youtu.be/Kxe8KEncn2o

सीवान में अपने स्थापना काल से अब तक महिला नेतृत्व में चले आ रहे दरौंदा विधान सभा सीट पर अब पहली बार कोई पुरुष कब्जा जमाएगा. दरौंदा में 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव के नामांकन के बाद नाम वापसी की तिथि के अंतिम दिन गुरुवार को जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सुश्री रंजना और एसपी नवीन चंद्र झा ने संयुक्त रूप से प्रेस ब्रीफिंग करते हुए बताया कि दरौंदा उपचुनाव में कुल 11 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. जिसमें चार पार्टियों के उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. जिसमे एक भी महिला प्रत्याशी नहीं है.

डीएम ने बताया कि दलगत उम्मीवारों में जदयू से अजय कुमार सिंह, राजद से उमेश कुमार सिंह, भाकपा माले से जयशंकर पंडित और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया से भरत सिंह हैं. वही निर्दलीय प्रत्याशियों में कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह, अजय प्रसाद, दीपक कुमार जयसवाल, विजय कुमार सिंह उर्फ विजय कुशवाहा, शारदा रमण द्विवेदी, शैलेंद्र यादव और संजय प्रजापति हैं. उन्होंने बताया कि चुनाव में कुल 407 ईवीएम एवं 439 वीवीपैट का उपयोग किया जाएगा. जिनपर कुल 318446 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे. जिलाधिकारी ने बताया कि चुनाव में खड़े उम्मीदवारों को अपने ऊपर दर्ज आपराधिक मुकदमों की प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से प्रचार करानी होगी. जिसमें नामांकन के बाद भी दर्ज हुए केस भी शामिल होंगे.

वहीं एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर व्यापक तैयारी की गई है. जिले में में बड़े पैमाने पर शराब को जप्त किया गया है, जबकि लाइसेंस धारी हथियारों का भी भौतिक सत्यापन कराया गया है. उन्होंने बताया कि जिले में चुनाव कराने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल मौजूद हैं.

बता दें कि नए परिसीमन में दरौंदा के विधान सभा सीट बनने के बाद उसकी पहली विधायक जगमातो देवी हुई, वहीं जगमातो देवी के निधन के बाद अब तक उनकी बहू कविता सिंह विधायक बनते आ रही थी. लेकिन कविता सिंह के सांसद बन जाने के कारण खाली हुए दरौंदा सीट के लिए उप चुनाव होने जा रहा है.

You might also like

Comments are closed.