Abhi Bharat

सीवान : गांधी जयंती पर वातायन स्कूल में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

अभिषेक श्रीवास्तव

https://youtu.be/MN9GeWaz8IA

सीवान में बुधवार को निजी स्कूलों में अग्रणी वातायन स्कूल में महात्मा गांधी की 150 वी जयंती धूमधाम से मनाई गई. इस अवसर पर स्कूल के पड़ौली और तरवारा मोड़ शाखा में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये गए. जिनमे भाषण, निबंध प्रतियोगिता, गायन, वादन व नृत्य आदि की प्रस्तुति की गई वहीं स्वच्छता अभियान के तहत विद्यालय के आसपास के इलाकों की छात्रों व शिक्षकों द्वारा सयुंक्त रूप से सफाई की गई.

बता दें कि स्कूल के बच्चों ने हिंदी, इंग्लिश व संस्कृत में महात्मा गांधी से जुड़े जीवन चरित्र बताए और स्पीच दिया. छात्रा स्वाति सागर और सुरभि ने “दे दी हमें आजादी…” गाना गाया. वहीं क्लास एक से लेकर 12th के बच्चों का स्पीच और सांग हुआ. संगीत शिक्षक विकास पांडेय ने गांधी जी के द्वारा बोले शब्द ‘हे राम’ से एक भजन भी गाया.

वहीं प्रिंसिपल राजकुमारी ने 2 अक्टूबर के अवसर पर गांधी जी के साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जीवन चरित्र के बारे में बताया और उनसे प्रेरणा लेने की बात कही. वहीं उन्होंने 2 अक्टूबर को स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के प्रयास में छात्रों का सहयोग मांगा. मौके पर विद्यालय की प्रिंसिपल राजकुमारी, शिक्षक अमित बाग व अमित गुप्ता समेत सभी शिक्षक और शिक्षिका मौजूद रहें.

You might also like

Comments are closed.