Abhi Bharat

नालंदा : होने लगी बाढ़ से मौत, अलग-अलग गांवों में चार डूबे, दो की मिली लाश

प्रणय राज

नालंदा जिले में बाढ़ आते ही डूबकर मौत होने का सिलसिला शुरू हो गया है. अलग-अलग स्थानों पर पिछले 24 घंटे के दौरान चार लोग पानी में डूब गये. इनमें से दो का शव बरामद हुआ है जबकि दो लोगों की खोजबीन जारी है. घटना करायपरसुराय, थरथरी, नालंदा व सरमेरा थाना क्षेत्रों में हुई है.

थरथरी व सरमेरा में एक-एक लोगों के डूबने की आशंका है. इनदोनो जगहों पर शव नहीं मिला है. करायपरसुराय थाना क्षेत्र के गुलड़िया बिगहा गांव में नदी में डूबकर अधेड़ की मौत हो गयी. मृतक की पहचान फगुनी केवट के रूप में की गयी है. दो दिन पहले वे किसमिस व छोहाड़ा बेचने के लिए फेरी लगाने गये थे. शाम तक नहीं लौटे तक काफी खोजबीन की, पर उनका कुछ पता नहीं चला. सोमवार की सुबह गुलड़िया बिगहा के पास लोकाइन नदी में शव को छहलाते हुए मिला.

वहीं नालंदा थाना इलाके में खेत देखने गये एक किसान की मौत पईन में डूबने से हो गयी. मृतक जगदीशपुर गांव के कपिल मांझी थे. रविवार की शाम वो खेत देखने गये थे. देर होने पर खोजबीन की पर पता नहीं चला. सोमवार की सुबह उनका शव रुक्मिणी स्थान के पास पईन में मिला. 

उधर, सरमेरा थाना थाना क्षेत्र के चेरो गांव में एक अधेड़ के डूबने की आशंका है. हालांकि ना तो किसी ने उन्हें डूबते देखा है, ना ही शव मिला. ग्रामीणों ने बताया कि चेरो गांव निवासी कैलु सिंह सोमवार को खेत की ओर गये थे. काफी देर बाद भी नहीं मिले तो उनकी खोजबीन शुरू हो गयी. खेत के किनारे उनके कपड़े व कुछ सामान मिले हैं. इसके बाद लोग आशंका जताने लगे कि वह खेत व अलंग के बीच बने गड्ढे में डूब गये. ग्रामीणों की सहायता से काफी तलाश की गयी पर पता नहीं चला है.

जबकि थरथरी थाना क्षेत्र के करियावां गांव के पास चिरैया नदी में मृतक का राख परवा करने के दौरान एक बुजुर्ग डूब गये. काफी खोजबीन के बाद भी लाश नहीं मिली है. बुजुर्ग करियावां गांव निवासी जामुन मांझी हैं. परिजन ने बताया कि गांव के ही उपेन्द्र मांझी की मौत हरियाणा में हो गयी थी. दाह-संस्कार के बाद राख परवा करने के लिए गांव लायी गयी थी. सोमवार की सुबह इसी दौरान पैर फिसलने से बुजुर्ग नदी में डूब गये. गोताखोर भी लाश बरामद नहीं कर पाये.

You might also like

Comments are closed.