Abhi Bharat

सीवान : MLC टुन्ना जी पांडेय ने अजय सिंह पर लगाएं गंभीर आरोप, दरौंदा विस उप चुनाव में जदयू से टिकट मिलने पर जताई आपत्ति

अभिषेक श्रीवास्तव

https://youtu.be/72UNnzh5K-c

सीवान के भाजपा समर्थित विधान पार्षद टुन्ना जी पांडेय ने दरौंदा विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव के जदयू प्रत्याशी और सीवान की सांसद कविता सिंह के पति बाहुबली अजय सिंह पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने अजय सिंह पर अपने (टुन्ना जी पांडेय के) पुराने वीडियो को वायरल करने और पीएचडी परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र में सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर वायरल करने का आरोपी बताते हुए दरौंदा विस उप चुनाव में जदयू उम्मीदवार बनाये जाने पर आपत्ति जताई.

सोमवार को पत्रकारों से बातचीत करने के दौरान टुन्ना जी पांडेय ने कहा कि अजय सिंह यूट्यूब पर मौजूद पिछले साल का उनका एक वीडियो अपने निजी स्वार्थ के लिए वर्तमान में वायरल कर रहे हैं, जो कि उन्हें नहीं करना चाहिए. उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष 30 अप्रैल को उन्होंने सीवान के तत्कालीन सांसद ओम प्रकाश यादव के खिलाफ कुछ बातें कही थी, जिसका वे(अजय सिंह) वर्तमान में गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. टुन्ना जी पांडेय ने बताया कि वर्तमान में उनका पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव से मित्रता और मधुर संबंध है. ऐसे में उनके पहले के बयान को निजी स्वार्थ के लिए बजाना एक गलत बात है. उन्होंने कहा कि अगर अजय सिंह को वीडियो ही वायरल करना है तो उस समय का भी वीडियो वायरल करें जब उनकी मां स्वर्गीय जग माता देवी चुनाव लड़ रही थी और उनके लिए सीवान के सांसद ओम प्रकाश यादव लोगों से वोट मांग रहे थे, जिसका वीडियो मौजूद है.

वहीं उन्होंने अजय सिंह पर लोक सभा चुनाव के दौरान उनके साथ गाली-गलौज किये जाने का भी आरोप लगाया और कहा कि अजय सिंह कई प्रकार के आपराधिक मुकदमों के साथ साथ पीएचडी की परीक्षा में परीक्षा के दौरान सेल्फी लेकर सोशल मीडिया में वायरल किए जाने के भी आरोपी हैं. जिस मामले में अभी जेपी यूनिवर्सिटी द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है. इस तरह के बड़े अपराध के आरोपी व्यक्ति को चुनाव में उम्मीदवार बनाना बहुत ही गलत और अनुचित बात है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार परिवारवाद को बढ़ावा दे रहे हैं. अगर, उन्हें टिकट ही देना था तो वे जदयू से वर्तमान जदयू जिलाध्यक्ष इंद्रदेव सिंह पटेल अथवा किसी अन्य व्यक्ति को टिकट देते, एक आपराधिक छवि वाले बाहुबली और परीक्षा में सेल्फी लेकर वायरल करने वाले आरोपी को टिकट देना कहां तक जायज है ! वहीं उन्होंने अजय सिंह पर कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह के साथ धोखा देने आरोप लगाते हुए दरौंदा विस उप चुनाव में भाजपा उपाध्यक्ष और निर्दलीय उम्मीदवार कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह की जीत का दावा भी किया. उन्होंने कहा कि लोक सभा चुनाव के समय अजय सिंह कर्णजीत सिंह के घर मे ही खाए-पिये और रहें और उन्हें ही धोखा दे दिया.

बता दें कि सोमवार को अजय सिंह ने जदयू उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अजय सिंह के नामांकन में भाजपा के एक भी नेता मौजूद नहीं थे. जिससे यह कयास लगाया जा रहा है कि भाजपा अजय सिंह के साथ नहीं है और अंदर से कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह को सपोर्ट कर रही है. ऐसे में कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह की जीत के आसार भी बताए जा रहे हैं.

You might also like

Comments are closed.