सहरसा : दान में जमीन देने के बावजूद विद्यालय को प्लस टू नहीं बनाए जाने से नाराज ग्रामीणों ने विद्यालय में की तालाबंदी
गुलशन कुमार
सहरसा जिला के महिषी प्रखंड के मध्य विद्यालय कुन्दह में शनिवार को ग्रामीणों ने तालाबंदी करते हुए जमकर हंगामा किया.
दरअसल पूरा मामला है कि कुन्दह के ग्रामीणों ने बिहार सरकार के नियमानुसार मध्य विद्यालय कुन्दह को उत्क्रमित प्लस टू विद्यालय बनाने की प्रक्रिया के आधार पर 5 कट्ठा जमीन की व्यवस्था करके जिला शिक्षा पदाधिकारी और आरडीडी को आवेदन देकर मध्य विद्यालय को उत्क्रमित प्लस टू महाविद्यालय बनाने की मांग की थी. इस मांग को पूरा नहीं किया गया और बलिया में मध्य विद्यालय को उत्क्रमित प्लस टू विद्यालय बना दिया गया है.
इसके विरोध में कुन्दह के ग्रामीणों ने मध्य विद्यालय में तालाबंदी कर दिया और विद्यालय प्रांगण में बैठकर धरना देते हुए जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों की मांग है कि जब तक यहां उत्क्रमित प्लस टू विद्यालय इस विद्यालय को नहीं बनाया जाएगा तब तक तालाबंदी जारी रखेंगे.
Comments are closed.