चाईबासा : मंत्री लुईस मरांडी ने आयुष्मान भारत के प्रमंडल स्तरीय कार्यक्रम का किया उद्घाटन
संतोष वर्मा
चाईबासा में गुरुवार को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रमंडल स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसका उद्घाटन सूबे के समाज कल्याण और महिला बाल विकास मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने दिप प्रज्ज्वलित कर किया.
इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए मंत्री लुईस मरांडी ने कहा कि आयुष्मान भारत जैसी योजना ने देश में इलाज के मामले में अमीर और गरीब के बीच की दूरी को खत्म कर दिया है. पहले लोगों को अच्छे इलाज के लिए सोचना पड़ता था लेकिन अब प्रधानमंत्री ने यह कर दिखाया है कि गरीबों का इलाज भी अच्छे से अच्छे अस्पताल में संभव है. लुईस मरांडी ने कहा कि गांव के लोगों को इस बात का पता नहीं होता कि कौन सी बीमारी का इलाज किस अस्पताल में होता है, इसलिए पंचायत भवनों में इस प्रकार की सूची लगाई जानी चाहिए जहां रोग विशेष के लिए बने अस्पतालों के बारे में जानकारी उपलब्ध हो.
वहीं प्रभारी प्रमंडलीय आयुक्त एवं पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त अरवा राजकमल ने इस योजना को और आकर्षक व प्रभावी बनाने के लिए कुछ नई चीजों को आरंभ करने की जरूरत बताई. उन्होंने कहा कि अब इस क्षेत्र के अस्पतालों में प्रसूताओं को बच्चों के पालन पोषण के किट अस्पताल से डिस्चार्ज करते वक्त उन्हें मुफ्त में दिए जाएंगे.
Comments are closed.