गोपालगंज : रास्ता विवाद को सुलझाने गयी पुलिस टीम पर हमला, सिधवलिया थानाध्यक्ष का सिर फटा
हितेश कुमार
गोपालगंज के सिधवलिया थाना क्षेत्र के सरेया पहार गांव में रास्ते के विवाद को लेकर बुधवार को न सिर्फ जमकर लाठियां भांजी गयी. बल्कि मामले को सुलझाने आये पुलिस बल पर भी हमला किया गया, जिसमें सिधवलिया थानाध्यक्ष सुमन कुमार मिश्रा के घायल हो गए.
मिली जानकारी के अनुसार, गांव मे सड़क का विवाद बहुत पहले से चला आ रहा था. आज विवादित रास्ते को इसी गांव के बीरबल महत्व शंभू महतो, देव महतो, बृजेश महतो, नितेश महतो, शैलेश महतो और उनके घर के सदस्यों द्वारा काटा जा रहा था. जिसपर गांव स्थानीय लोगो ने रास्ता काट रहे महतो परिवार को रास्ता काटने से मना किया. लेकिन महतो परिवार अपनी दबंगई दिखाकर रास्ते को काटते रहे.
वहीं स्थानीय मुखिया के द्वारा सिधवलिया थानाध्यक्ष सुमन को मिश्रा को मामले की जानकारी दी गयी तथा बताया गया कि महतो परिवार दबंगई दिखाकर गंवई रास्ते को अवरूद्ध कर रहा है. सूचना पर सिधवलिया थानाध्यक्ष अपने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और मामले को सुलझाने का प्रयास ही कर रहे थे कि महतो परिवार द्वारा पुलिस बल पर हमला कर दिया गया. इस दौरान सिधवलिया थानाध्यक्ष का सिर फट गया. वे बुरी तरह से जख्मी हो गए जिनका इलाज सिधवलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. पुलिस घटना स्थल पर कैंप कर रही है .स्थिति तनावपूर्ण परन्तु नियंत्रण मे है.
Comments are closed.