Abhi Bharat

बेगूसराय : जनप्रतिनिधियों एवं राजस्व कर्मी ने गंगा नदी के बढ़े जलस्तर का किया निरीक्षण

नूर आलम

बेगूसराय के साहेबपुरकमाल प्रखण्ड अन्तर्गत लगभग चार-पांच पंचायतों में गंगा के बढ़ते जलस्तर के चपेट में आने से जान माल पर ख़तरा मँडरा रही है. सरकारी महकमों से लोगो को आवागमन के लिये जब तक नाव का प्रबंध किया गया है.

बता दें कि जलस्तर में काफी वृद्धि होने से प्रखण्ड मुख्यालय के पड़ोसी पंचायत समस्तीपुर के सलेमाबाद दियरा में हजारों की संख्या सैकड़ो लोगो के घरों में पानी घुस जाने से जान माल परेशान हो रहा है. लोग अपने अपने जानवरों को लेकर किसी तरह अपने गांव से दूसरे गांव सूखे स्थान पर शरण ले रहे है. परन्तु बाढ़ पीड़ित लोगो के साथ एक बहुत ही बड़ी समस्या है. जानवरो के लिये चारा और अपनों के लिये भोजन की इस समस्यओं से निजात दिलाने के लिये अभी तक तो न कोई संगठन आया है नही सरकार कुछ ग्रामीण सामाजिक कार्यकर्ता मानववादी सोच रखने बाले लोग और जनप्रतिनिधि इन लोगो से मिलने आज पहुँचे और मदद देने का अस्वासन दिये है.

बाढ़ पीड़ितों से मिलने बाले में समस्तीपुर पंचायत के पूर्व मुखिया प्रत्यासी संजय यादव, अर्जक विचारक मानववादी नेत्री पूर्व सरपंच पिंकी कुमारी, निशा देवी,आदि लोग पहुँचे. बाढ़ पीड़ितों ने अपनी आपबीती बताते हुए कहा कि हमलोग बाले बच्चे सड़क किनारे या अन्य स्थान पर नीचे में सोकर रात काट रहे हैं. लेकिन जो लोग अभी भी आधा से अधिक लोग दियरा में है. उनके साथ किसी प्रकार का कोई शारीरिक तकलीफ हो जाती है तो ओ लोग को कुशल चिकित्सा नही हो रहा है. इन्सान प्रकृति के भरोसे जी रहे हैं.

बाढ़ में सबसे अधिक कीड़े मकोड़े एवं विषैले जीव के द्वारा काट लेने का हर समय भय रहता है. अगर काट ले तो वे लोग भी मर जायगे इस से बचाव करने के लिये एवं इमरजेंसी ईलाज के व्यवस्था किया जाय. गाँवो में एक लॉन्च पर 24 घंटे डॉक्टर के जनता के जान माल की रक्षा में लगाने का बात समाज सेवी राम उदय शर्मा सरकार से माँग रखने को लेकर जनप्रतिनिधियों से कही.

You might also like

Comments are closed.