चाईबासा : सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा पोषण माह पर महिला कॉलेज में सेमिनार आयोजित
संतोष वर्मा
चाईबासा में शुक्रवार को महिला कॉलेज चाईबासा में बीएड संकाय में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, पश्चिमी सिंहभूम के द्वारा पोषण माह मनाया गया. जिसमें बीएड की लगभग 200 छात्राओं ने भाग लिया और पोषण की जानकारी दी गई. साथ ही कुपोषण मुक्त पश्चिमी सिंहभूम बनाने का संकल्प लिया गया.
कार्यक्रम की शुरुआत प्रभारी प्राचार्य डॉ निवारण महथा के स्वागत भाषण से हुई. उन्होंने बताया कि शास्त्रों में भी पोषण का जिक्र बहुत अच्छी तरह हुआ है. महर्षि चरक और पतंजलि ने इस पर बहुत शोध किया और बहुत सारी पोषण से जुड़ी जानकारी लिखी. आज भी जो यह सेमिनार आयोजित हो रही है इसमें सभी छात्राएं भविष्य के लिए भी उपयोगी होगा ताकि वे जब झारखंड के स्कूलों में पढाने आएंगे तब पोषण पर ध्यान रख पाएंगे.
सत्र को आगे बढ़ाते हुए प्रशिक्षक विक्रम कुमार झा ने बताया कि पोषण का हमारे जीवन में बहुत महत्व है. हमारे शारीरिक और मानसिक विकास के लिए, ऊर्जा के लिए और बीमारी से बचने के लिए पोषण की ज़रूरत है. जो पौष्टिक तत्व हमारे शरीर के लिए जरूरी है वह भी बताया गया जैसे प्रोटीन, वसा, कार्बोहाइड्रेट, कैल्शियम, विटामिन, खनिज में आयरन, कैल्शियम, पानी हमारे शरीर में संतुलित भोजन से आता है. साथ ही एनीमिया से बचाव, व्यक्तिगत स्वच्छता और डायरिया के बारे में भी बताया गया.
कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन बीएड संकाय के अर्पित सुमन ने किया. कार्यक्रम में बीएड की छात्राओं के अलावा शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे.
Comments are closed.